ADVERTISEMENTs

भारत में जल्द खुलेगा साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी का पहला कैंपस, शिक्षा मंत्री से मिले अधिकारी

बैठक में उच्च शिक्षा सचिव विनीत जोशी, साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट व कुलपति मार्क ई स्मिथ और ब्रिटिश काउंसिल ऑफ इंडिया के कंट्री डायरेक्टर एलिसन बैरेट के अलावा अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश काउंसिल ऑफ इंडिया के अधिकारी। / X @dpradhanbjp

भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश काउंसिल ऑफ इंडिया के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। यह मुलाकात दिल्ली एनसीआर में यूनिवर्सिटी के कैंपस की प्रगति पर चर्चा के लिए हुई।

नई दिल्ली में आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा सचिव विनीत जोशी, साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट व कुलपति मार्क ई स्मिथ और ब्रिटिश काउंसिल ऑफ इंडिया के कंट्री डायरेक्टर एलिसन बैरेट के अलावा अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रधान ने जोर देकर कहा कि साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी का भारत में पहला कैंपस दिल्ली एनसीआर में खुलेगा। यह अनुसंधान, नवाचार और असल दुनिया की जरूरतों को पूरी करने वाली उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल भारत सरकार के स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम के अनुरूप है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के दृष्टिकोण से मेल खाती है।

बैठक के बाद एक बयान में कहा गया कि साउथम्पटन यूनिवर्सिटी दुनिया की टॉप 100 शैक्षिक संस्थानों में से एक है। यह भारत में पहला कैंपस परिसर स्थापित करने वाला पहला विदेशी संस्थान है। यह कैंपस दिल्ली एनसीआर में खुलेगा जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करेगा।

साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी को भारत में परिसर स्थापित करने के लिए भारत सरकार की तरफ से अगस्त 2024 में लाइसेंस प्रदान किया गया था। वह यूके का पहला विश्वविद्यालय है, जिसे कैंपस खोलने की अनुमति मिली है। 
 



Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//