बी प्राक / Instagram/bpraak
अपने गानों से आशिकों को रुलाने वाले पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक ने नई आध्यात्मिक यात्रा शुरू करने की घोषणा की है। सिंगर ने भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा हाथ में लेकर अपने करियर को नया मोड़ देने का फैसला किया है और इस नई आध्यात्मिक यात्रा में फैंस से भरपूर सपोर्ट की मांग भी की है। सिंगर जल्द ही आध्यात्मिक टूर शुरू करने वाले हैं।
ये बात तो सभी जानते हैं कि अपने दूसरे बच्चे के निधन के बाद से ही बी प्राक ने वृंदावन को अपना वैकुंठ मान लिया है। वे संतों संग अध्यात्म की राह पर चल रहे हैं। उन्होंने राधा रानी के भक्ति गीत भी रिलीज किए हैं, लेकिन वे अब पूरी तरह अपनी जर्नी को नया मोड़ देना चाहते हैं।
उन्होंने वीडियो जारी कर बताया कि आज मैं भगवान जगन्नाथ के द्वार पर आया हूं और आपसे कुछ कहना चाहता हूं। पहले मुझे लगा कि बाद में इस बारे में बात करना सही रहेगा, लेकिन अब लगता है कि यही सही वक्त है, जब मैं खुद जगन्नाथ के दर पर हूं।
सिंगर ने कहा कि मार्च से वे स्पिरिचुअल टूर शुरू करने वाले हैं। ये टूर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में होगा, जिसमें भगवान को समर्पित भक्ति गीतों पर भक्त नाचने के लिए मजबूर हो जाएंगे। टूर का नाम होगा 'साउंड्स ऑफ हरि', जो कि मार्च के महीने में होगा। टूर पहले भारत के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित होगा और उसके बाद विदेश की धरती पर भी राधाकृष्ण के नाम की धूम देखने को मिलेगी।
टूर की घोषणा से फैंस भी काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें पूरा सपोर्ट भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "साउंड्स ऑफ हरि, क्या पहल है बी प्राक पाजी, जय श्री राधे।"
दूसरे यूजर ने लिखा, वाह! आज के यूथ को निराशा से बचाने और अध्यात्म की ओर ले जाने का इससे बेहतर विकल्प और कोई नहीं हो सकता। जगन्नाथ आप पर अपनी कृपा बनाए रखें।
बी प्राक का वृंदावन से गहरा नाता है। अपनी जिंदगी में आई मुश्किलों से निकलने के लिए सिंगर ने राधा नाम का सहारा लिया था। वे कथावाचक इंद्रेश और प्रेमानंद महाराज को अपने गुरु समान मानते हैं। जिंदगी में आई हर मुश्किल का हल पाने के लिए वे प्रेमानंद महाराज के पास जाकर सवाल भी करते हैं। इतना ही नहीं, वे कथावाचक इंद्रेश के साथ बहुत अच्छा रिश्ता भी शेयर करते हैं। कथा हो या फैमिली फंक्शन, दोनों को कई मौके पर साथ देखा गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login