ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

शिल्पी जैन बनीं Eosera की सीनियर इनोवेशन डायरेक्टर

टेक्सास स्थित कान की देखभाल करने वाली कंपनी Eosera ने शिल्पी जैन को वरिष्ठ नवाचार निदेशक नियुक्त किया है।

शिल्पी जैन /

फार्मा कंपनी ईओसेरा (Eosera) ने भारतीय मूल की प्रोफेशनल शिल्पी जैन को सीनियर इनोवेशन डायरेक्टर नियुक्त किया है। उनके पास पालतू जानवरों के स्वास्थ्य को लेकर दवा, देखभाल केअलावा उनके पास अनुसंधान का भी अनुभव है। शिल्पी करीब दो दशक से वेटनरी के क्षेत्र में एक्टिव हैं। 

शिल्पी जैन भारतीय मूल की हैं। उनका जन्म दिल्ली में हुआ था। जैन की मां टोरंटो मूल एक रसायनज्ञ थीं। शिल्पी ने शुरुआत में अपनी मां से ही प्राचीन जड़ी-बूटियों से उपचार करना सीखा। शुरुआत में उन्होंने सूजन के लिए हल्दी, पाचन में सहायता के लिए अदरक की चाय का प्रयोग किया। 
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related