ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

शना मूथेडात को मिला NSF जूनियर फैकल्टी अवॉर्ड

शना मूथेडात IIT बॉम्बे की छात्रा रह चुकी हैं। वर्तमान में वे आयोवा विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं।

शना मूथेडाथ IIT बॉम्बे की छात्रा रह चुकी हैं। / LinkedIn/@Shana Moothedath

भारतीय मूल की शोधकर्ता शना मूथेडात को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन ने प्रतिष्ठित करियर पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को लिए दिया गया। शना वर्तमान में मल्टी-टास्क लर्निंग एल्गोरिदम विकसित करने पर रिसर्च कर रही हैं। 

मूथेडात आयोवा विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उनके शोध प्रोजेक्ट को NSF के इलेक्ट्रिकल, संचार और साइबर सिस्टम विभाग द्वारा वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। यह शोध मशीन लर्निंग-आधारित इंटेलिजेंट सिस्टम डिजाइन के लिए कोडिंग, मैथ समेत अन्य विषयों से जुड़े एक्सपेरिमेंट्स के लिए अहम है। इससे डायनेमिक सिस्टम को मजबती देने, एकीकृत शिक्षा योजना के साथ STEM शिक्षा में भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।  

 

 

 

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related