टोरंटो के धार्मिक नेता 44 वर्षीय धार्मिक नेता प्रवीन रंजन पर यौन शोषण के सात मामलों में आरोप लगे है। 14 अप्रैल को यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में ये बातें सामने आईं। पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिलाओं के बयान के आधार पर जांच चल रही है।
रंजन, जो कनाडा के टोरंटो में रहते हैं, पिकरिंग शहर के एक आवासीय परिसर में धार्मिक अध्ययन सत्र आयोजित कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने जनवरी 2021 से अक्टूबर 2024 के बीच एक पीड़िता का कई बार यौन शोषण किया। ये घटनाएं पिकरिंग और मार्कहम शहर में हुईं।
जांच के दौरान एक दूसरी पीड़िता भी सामने आई, जिसने बताया कि दिसंबर 2024 में रंजन ने उसका यौन शोषण किया था। यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस की स्पेशल विक्टिम्स यूनिट ने कहा है कि अगर किसी और के पास जानकारी है या कोई खुद को पीड़ित मानता है, तो वह आगे आए और पुलिस से संपर्क करे। संभावित पीड़ितों को आगे आने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पुलिस ने रंजन की एक तस्वीर भी सार्वजनिक की है।
यह भी पढ़ें- केन्सास में भारतीय मूल के पादरी की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने अपने बयान में स्पष्ट किया, “यौन अपराधों के लिए कोई समयसीमा नहीं होती। अपराध चाहे कब हुआ हो, अभियुक्त को न्याय के कटघरे में लाया जा सकता है।”
पुलिस ने यह भी बताया कि जिन लोगों को तत्काल खतरा नहीं है और जिनके पास साक्ष्य संग्रह की आवश्यकता नहीं है तथा जिनके पास एक निजी ईमेल आईडी है, वे ऑनलाइन भी यौन शोषण की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। जांच अब भी जारी है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login