ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

रिलायंस-डिज़्नी मिलकर बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म, पूरा हुआ विलय

रिलायंस और डिज़्नी के 8.5 बिलियन डॉलर के विलय से बनी कंपनी को तीन डिवीजनों में विभाजित किया गया है। इसमें हर इकाई का अपना सीईओ होगा।

विलय की प्रक्रिया भारत के एंटीट्रस्ट नियामक से अनुमोदन के बाद हुई है। / REUTERS/Dado Ruvic/Illustration

रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज़्नी के बीच भारत में मीडिया परिसंपत्तियों का 8.5 बिलियन डॉलर का विलय पूरा हो गया है। इसे तीन डिवीजनों में विभाजित किया गया है। इसमें हर इकाई का अपना सीईओ होगा।

कंपनियों ने बताया है कि एक नवगठित डिवीजन एंटरटेनमेंट का होगा जिसमें रिलायंस का कलर्स टीवी चैनल और डिज्नी का स्टार शामिल होगा। दूसरा डिजिटल डिवीजन होगा और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioCinema व Hotstar के अलावा स्पोर्टस भी होगा।

डिजिटल संगठन का प्रभार गूगल के पूर्व कार्यकारी किरण मणि संभालेंगे, जो अभी जियो सिनेमा का नेतृत्व कर रहे हैं। एंटरटेनमेंट डिवीजन का नेतृत्व केविन वाज करेंगे जो इस वक्त रिलायंस के वायकॉम 18 मीडिया में टॉप बॉस हैं।

विलय के बाद बनने वाली कंपनी के खेल डिवीजन की जिम्मेदारी संजोग गुप्ता संभालेंगे जो अभी डिज्नी के भारतीय मीडिया ऑपरेशंस में स्पोर्टस की कमान संभाल रहे हैं। 

विलय की यह प्रक्रिया भारत के एंटीट्रस्ट नियामक से अगस्त में महत्वपूर्ण अनुमोदन मिलने के बाद पूरी हुई है। इस आदेश में भारत के पसंदीदा खेल क्रिकेट के प्रसारण अधिकारों पर इनकी पकड़ को लेकर नियामकीय चिंताओं को दूर किया गया था। 

यह विलय रिलायंस-डिज्नी को भारत का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट प्लेयर बना देगा, जिसमें 120 टीवी चैनल और दो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म शामिल होंगे। इसका सीधा मुकाबला सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेज़ॅन के साथ होगा। 

Comments

Related