ADVERTISEMENTs

राइमा चौधरी 'Leading with Creativity' अवॉर्ड से सम्मानित

बंगाल मूल की अमेरिकी राइमा चौधरी ने यंगआर्ट्स मार्केटप्लेस में पिछले वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।

राइमा चौधरी / Anthropologie

बंगाली अमेरिकी चित्रकार राइमा चौधरी का नाम  'Leading with Creativity' पुरस्कार के लिए नामित 5 दिग्गजों की सूची में शामिल हैं। उन्हें यह सम्मान वर्ष 2024 में यंगआर्ट्स मार्केटप्लेस के दौरान उनके प्रदर्शन के लिए दिया जा रहा है।  यह घोषणा 18 अगस्त को फिलाडेल्फिया स्थित लाइफस्टाइल ब्रांड एंथ्रोपोलॉजी ने यंगआर्ट्स के साथ संयुक्त रूप से की। 

राइमा चौधरी न्यूयॉर्क के क्वींस, जैक्सन हाइट्स में रहती हैं। उन्होंने यंगआर्ट्स मार्केटप्लेस 2024 के दौरान अन्य कलाकारों के साथ एंथ्रोपोलॉजी होम की पेंटिंग की थी। बता दें के राइमा को तैल चित्रकला में महारत हासिल है। उनकी पेंटिंग उत्तर-रोमनस्क्यू यूरोपीय परंपरा से प्रेरित है, जो प्रकृतिवाद और यथार्थवाद के साथ काम करती हैं। 
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video