ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान ने किया दूसरा मिसाइल परीक्षण, रेंज 120 किलोमीटर

दूसरे मिसाइल परीक्षण के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की रक्षा 'मजबूत हाथों में' है।

सांकेतिक तस्वीर / AI

पाकिस्तान की सेना ने सोमवार को कहा कि उसने एक और मिसाइल परीक्षण किया है। विवादित कश्मीर को लेकर भारत के साथ तनाव बढ़ने के बाद दो दिनों में यह दूसरा मिसाइल परीक्षण है। दूसरे मिसाइल परीक्षण के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की रक्षा 'मजबूत हाथों में' है।

सेना ने एक बयान में कहा कि इस प्रक्षेपण का उद्देश्य सैनिकों की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल की उन्नत नेविगेशन प्रणाली और बढ़ी हुई सटीकता सहित प्रमुख तकनीकी मापदंडों को सुनिश्चित करना था। सेना ने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल की रेंज 120 किलोमीटर (75 मील) है।

क्यों बढ़ा पड़ोसियों में तनाव
भारत के पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनवा खासा बढ़ा हुआ है। दरअसल, पिछले महीने की 22 तारीख को उत्तर भारत राज्य जम्मू-कश्मीर में एक आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें 27 पर्यटकों की मौत हो गई थी। मरने वालों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल था।

यह भी पढ़ें : कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ फ्लोरिडा का समुदाय एकजुट 

उस हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अत्यधिक बढ़ गया है। भारत ने इस आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है लेकिन पड़ोसी इस्लामाबाद ने इससे इनकार किया है। 

ऐसा पहली बार नहीं है कि भारत में हुए किसी आतंकी हमले के लिए उसने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। भारत लगातार कह रहा है कि सीमापार से आतंकवाद के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। इस आरोप को पाकिस्तान ने लगातार खारिज किया है। दोनों देशों के बीच ऐसा बरसों से हो रहा है। 

हमले की निंदा
कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली समेम तमाम बड़े मुल्कों ने निंदा की है। दुनिया के अधिकांश देशों मे आतंकवाद का प्रतिकार किया है। भारत में हुए आतंकी हमले के विरोध में अमेरिका समेत दुनियाभर में प्रदर्शन हो रहे हैं।  

Comments

Related