प्रतीकात्मक तस्वीर / pexels
पंजाब की जालंधर पुलिस ने NRI और आंबेडकरवादी पवन मेहमी को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर डेरा सचखंड बल्लन के प्रमुख के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप है, जिससे पूरे रविदासिया समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। उनकी गिरफ्तारी 7 दिसंबर की रात को हुई। हालांकि उन्हें जमानत मिल गई है।
डेरा सचखंड बल्लन एक धार्मिक सामाजिक संगठन है, जो गुरु रविदास की शिक्षाओं को फैलाने और भारत में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने के मिशन पर काम करता है। हाल ही में डेरा प्रमुख संत निरंजन दास और बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरु रविदास जयंती के 650वें वार्षिकोत्सव के लिए आमंत्रित किया था।
यह भी पढ़ें- लंदन में भारतीय छात्रा को अवैध रूप से नौकरी पर रखा, महिला नेता को सजा
शिकायतकर्ता अमित जसी (जसी तलहान), जो गुरु रविदास टाइगर फोर्स के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि मेहमी ने 4 दिसंबर की मोदी से मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए निरंजन दास, अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के उपाध्यक्ष संत मनीप दास और डेरा बल्लन के ट्रस्टीज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां फेसबुक पर लिखीं। FIR में इन दो टिप्पणियों का जिक्र है, जिसमें तलहान ने आरोप लगाया कि इन टिप्पणियों से पूरे रविदासिया समुदाय की धार्मिक भावनाएं प्रभावित हुई हैं।
मुकदमा पतारा पुलिस थाने में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 298 के तहत दर्ज की गई। इसके बाद मेहमी को फगवाड़ा के प्रेमपुरा इलाके से उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।
कौन हैं मेहमी और उनसे जुड़े विवाद
मेहमी स्पेन में रहते हैं। उन्हें 8 दिसंबर को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। यह पहला मौका नहीं है जब मेहमी के खिलाफ डेरा प्रमुखों के खिलाफ लिखने पर कार्रवाई हुई हो। मार्च 2019 में भी उनके खिलाफ उसी थाने में IPC की धारा 295A के तहत FIR दर्ज की गई थी। उस समय उनके द्वारा लिखा गया गीत, जिसमें उनके पिता जीवन मेहमी की आवाज थी, डेरा के खिलाफ माना गया और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया गया। उस मामले में मेहमी को वांछित अपराधी घोषित किया गया था और बाद में नवंबर 2022 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login