प्रतीकात्मक तस्वीर / pexels
पश्चिम लंदन की लेबर पार्टी की काउंसिलर हीना मीर को एक भारतीय छात्रा को अवैध रूप से फुल-टाइम नैनी के रूप में रखने पर £40,000 (करीब ₹42 लाख) का भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। यूके की एक अदालत ने इमिग्रेशन विभाग के फैसले को बरकरार रखते हुए यह सजा सुनाई है।
कैसे सामने आया मामला?
पीड़िता हिमांशी गोंगले अगस्त 2024 में सड़क पर पुलिस की गाड़ी को रोककर मदद मांगती दिखीं। ब्रिटिश अधिकारियों के मुताबिक, वह बेहद में दिख रही थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि हीना मीर के घर में रहते हुए उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार हुआ और वह मानसिक रूप से टूट गई थीं, यहां तक कि आत्महत्या जैसे विचार आने लगे थे।
यह भी पढ़ें- दुबई में भारतीय प्रवासी देवेश मिस्त्री का निधन, डिजिटल डिजाइन समुदाय में शोक की लहर
वीजा खत्म, फिर भी नौकरी
रिपोर्ट के अनुसार, हिमांशी गोंगले का वीजा 2023 में समाप्त हो चुका था और वह यूके में अवैध रूप से रह रही थीं। इसके बावजूद हीना मीर—जो पेशे से सॉलिसिटर (वकील) हैं और हाउंस्लो की पूर्व डिप्टी मेयर रह चुकी हैं। उन्होंने उन्हें £1,200 (लगभग ₹1.25 लाख) प्रतिमाह नकद वेतन पर काम पर रखा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login