ADVERTISEMENTs

डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी मेटाराउटर के नए CFO होंगे निखिल राज

निखिल राज के पास रिटेल मीडिया, डेटा और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी में दो दशक से अधिक का अनुभव है।

निखिल राज / linkedin

डेनवर स्थित एंटरप्राइज-ग्रेड कस्टमर डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी मेटाराउटर (MetaRouter) ने निखिल राज को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। निखिल इससे पहले कंपनी के अध्यक्ष (President) के रूप में कार्यरत थे और अब वे सह-संस्थापक टिम ब्रंक की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

यह भी पढ़ें- प्रियाशा मुखोपाध्याय ने जीता येल का 2025 अंतरराष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार

मेटाराउटर कंपनियों को उनके प्राइवेट क्लाउड में प्राइवेसी-सेफ और कंसेंट-एन्फोर्स्ड डेटा इकट्ठा करने और बांटने की सुविधा देता है। इससे मार्केटिंग टीमों को उपभोक्ताओं का डेटा रीयल-टाइम में मिलता है और साथ ही डेटा सुरक्षा और कंप्लायंस भी सुनिश्चित होता है। कंपनी का कहना है कि जैसे-जैसे रिटेल और कंज्यूमर बिजनेस अपने मीडिया डिवीजन लॉन्च कर रहे हैं, मेटाराउटर का प्लेटफॉर्म उन्हें मार्केटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए अहम सहमति-आधारित डेटा उपलब्ध कराता है।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video