ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में करेंगी कल्पवास, पति स्टीव जॉब्स भी हिंदू परंपराओं से थे प्रभावित

प्रयागराज महाकुंभ 2025 अपने आप में एक ऐतिहासिक आयोजन है, जिसमें 144 साल बाद बन रहे पुष्य नक्षत्र का भी योग है। इस महत्वपूर्ण धार्मिक समागम में Apple के सह-संस्थापक की विधवा लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी शामिल होंगी और कल्पवास करेंगी।

अमेरिकी अरबपति उद्यमी, परोपकारी और Apple के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स / X (@laurenepowell)

अमेरिकी अरबपति उद्यमी, परोपकारी और Apple के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 में भाग लेने के लिए तैयार हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 61 साल की पॉवेल जोब्स, 'कलपवास' करने वाली हैं। यह एक हिंदू धार्मिक परंपरा है जिसमें तपस्या, ध्यान और खुद को शुद्ध करने पर जोर दिया जाता है। इस दौरान लोग जिंदगी की सारी सहूलियतें छोड़ देते हैं और नदी किनारे टेंट में रहते हैं। रोज पूजा-पाठ, गंगा स्नान, धार्मिक प्रवचन सुनना और भजन-कीर्तन करना होता है। खाना भी दिन में सिर्फ दो बार, वो भी खुद बनाकर खाना होता है।

हर बारह साल में होने वाला महाकुंभ सनातन हिंदू धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है। इस साल का कुंभ और भी खास है क्योंकि 'पुष्य नक्षत्र' का दुर्लभ योग बन रहा है, जो 144 साल बाद बनता है। आध्यात्मिक लोगों के लिए महाकुंभ हमेशा से ही बहुत ही अहम रहा है। खुद स्टीव जॉब्स भी सनातन हिंदू परंपराओं से बहुत प्रभावित थे। वो अक्सर कैंची धाम जाते थे और बाबा नीम करौली जी की शिक्षाओं का पालन करते थे। 

 

Comments

Related