ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

JPMorgan में सिप्पेल ने छोड़ी कंपनी, प्रणव ठाकुर संभालेंगे ग्लोबल मार्केट्स की कमान

जेपी मॉर्गन चेज में ग्लोबल मार्केट्स के को-हेड जेसन सिप्पेल के जाने के बाद भारतीय मूल के प्रणव ठाकुर इस अहम पद को संभालेंगे। यह बदलाव ऐसे समय हुआ है जब बैंक ने 2024 में 30 अरब डॉलर का रेकॉर्ड रेवेन्यू हासिल किया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर / REUTERS/Mike Segar/File Photo

JPMorgan Chase के ग्लोबल मार्केट्स के को-हेड जेसन सिप्पेल वॉल स्ट्रीट के इस बड़े बैंक को छोड़कर जा रहे हैं। 31 जनवरी को रॉयटर्स को मिले एक इंटरनल मेमो के मुताबिक, भारतीय मूल के प्रणव ठाकुर अब इस बिजनेस के हेड होंगे।प्रणव ठाकुर 2007 में इस बैंक में शामिल हुए थे। वह पहले ग्लोबल मैक्रो मार्केट्स के हेड थे। 2024 में वह सिप्पेल के साथ इस बिजनेस के को-हेड नियुक्त हुए थे।

सिप्पेल 23 साल तक अमेरिका के सबसे बड़े बैंक (एसेट्स के हिसाब से) में रहे। उन्होंने कई अहम पदों पर काम किया। इनमें प्राइम ब्रोकरेज बिजनेस को बढ़ाना, ग्लोबल क्रेडिट ट्रेडिंग और पब्लिक फाइनेंस को देखना शामिल है। 

इस महीने की शुरुआत में JPMorgan ने सालाना रेकॉर्ड मुनाफा कमाने की जानकारी दी थी। इसकी वजह ये रही कि उनके डीलमेकर्स और ट्रेडर्स को चौथी तिमाही में मार्केट में तेजी से बहुत फायदा हुआ। 

फिक्स्ड-इनकम और इक्विटीज दोनों बिजनेस में जबरदस्त ट्रेडिंग रिजल्ट्स की वजह से बैंक के वॉल स्ट्रीट ऑपरेशन्स में रेवेन्यू बना रहा। ये ऐसे समय में हुआ जब डीलमेकिंग में कई सालों से मंदी चल रही थी जिससे इन्वेस्टमेंट बैंकिंग यूनिट को नुकसान हुआ था। 2024 में JPMorgan के ग्लोबल मार्केट्स ने 30 अरब डॉलर का रेकॉर्ड रेवेन्यू हासिल किया।

 

 

Comments

Related