ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

"प्रवासी भारत की विकास गाथा का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं", विदेश मंत्री जयशंकर ने की तारीफ

इस साल 25 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलने वाले केआईपी में प्रवासी भारतीयों को अपनी भारतीय जड़ों से संबंध मजबूत करने के लिए कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

जयशंकर ने भारत को जानो कार्यक्रम के तहत 11 देशों के 27 भारतीय प्रवासी पत्रकारों की मेजबानी की।  / photo Credit- Reuters

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भारत को जानिए (Know India Programme- KIP) के 79वें संस्करण के अंतर्गत 11 देशों के 27 भारतीय प्रवासी पत्रकारों की मेजबानी की। 

करीब 45 मिनट तक वार्ता के दौरान भारत की उपलब्धियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक प्रवासियों की भूमिका पर चर्चा की गई।

जयशंकर ने मेजबान देशों और भारतीय समुदाय के योगदान की तारीफ करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय न सिर्फ दुनिया को जोड़ने का पुल है बल्कि भारत की विकास गाथा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी हैं।

मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, इंडोनेशिया, फिजी, श्रीलंका, केन्या और न्यूजीलैंड आदि देशों के पत्रकारों ने भारत की प्रगति को लेकर अपने विचार साझा किए। औपनिवेशिक शुरुआत से लेकर एक जीवंत, आधुनिक अर्थव्यवस्था बनने तक भारत की यात्रा ने कई प्रतिभागियों को बेहद प्रभावित किया। 

इस साल 25 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलने वाले केआईपी में प्रवासी भारतीयों को अपनी भारतीय जड़ों से संबंध मजबूत करने के लिए कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। सांस्कृतिक पर्यटन के साथ ही नीति निर्माताओं से बातचीत का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है। 

इस कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि यह मीडिया से अधिक जुड़ाव के एक मंच के रूप में कार्य करता है। इस सत्र ने प्रवासी भारतीयों को देश के विकास से जोड़ने और वैश्विक संबंधों को मजबूत बनाने में सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया है। 

Comments

Related