ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

IPA Youth Essay: भारत की विकास यात्रा पर चिंतन का मंच

इंडिया फिलैंथ्रोपी अलायंस (IPA) युवा निबंध प्रतियोगिता एक अहम मंच है, जो भारत के विकास यात्रा पर अध्ययन करने का अवसर उपलब्ध कराता है।

इंडिया फिलैंथ्रोपी अलायंस युवा निबंध प्रतियोगिता /

भारत और अमेरिका का विरासत को साझा तौर संजोने के लिए इंडिया फिलैंथ्रोपी अलायंस युवा निबंध प्रतियोगिता अहम साबित हो रही है। इस दिशा में IPA Youth Essay Competition के तहत  भारतीय अमेरिकी युवाओं को प्रेरित करने के साथ उनकी पहचान और जड़ों से मजबूती से जोड़ने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। 

इंडिया फिलैंथ्रोपी अलायंस (IPA) युवा निबंध प्रतियोगिता के तहत युवाओं को ऐसे समय में मुक्त लेखन का अवसर उपलब्ध होता है,  जब दुनिया में विभाजनकारी, ध्रुवीकरण और अलगाव जैसे विचारों तेजी से प्रसारित किए जा रहे हैं। ऐसे में युवाओं को वर्तमान विचारकों, परिवर्तनकर्ताओं के बीच भविष्य के लीडर के रूप में देखा जा रहा है।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related