ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

'भारत की सबसे शानदार बेटी', मोदी का सुनीता विलियम्स को लिखा लेटर वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को लिखा एक भावुक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुनीता के नौ महीने के अंतरिक्ष मिशन के बाद उनकी सुरक्षित वापसी पर मोदी ने उन्हें 'भारत की सबसे शानदार बेटी' कहकर सम्मानित किया मोदी ने उनके जल्द ही भारत आने की उम्मीद जताई है।

NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। / Wikipedia

सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है। ये लेटर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च की पहली तारीख को NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को लिखा था। सुनीता नौ महीने तक स्पेस में फंसी रहीं। उनके वापस धरती पर सुरक्षित लैंड होने के बाद ये लेटर सामने आया है।

ये मिशन पहले तो छोटा सा था, लेकिन बाद में सुनीता और उनके साथी बूच विल्मोर के लिए लंबा और मुश्किल हो गया। मार्च के शुरू में जब दुनिया उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, तब मोदी ने सुनीता को ये दिल से लिखा हुआ खत भेजा था। ये लेटर उन्होंने NASA के पूर्व अंतरिक्ष यात्री माइक मासीमिनो को सौंपा था, जो पिछले महीने भारत आए थे।

पीएम मोदी ने सुनीता को 'भारत की सबसे शानदार बेटी' बुलाते हुए लिखा, 'भले ही आप हजारों मील दूर हों, पर आप हमारे दिलों के बेहद करीब हैं।' मोदी ने सुनीता की हिम्मत और हौसले की भी तारीफ की और बताया कि 140 करोड़ भारतीय उनका कितना सम्मान करते हैं।

27 फरवरी को मासीमिनो से अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए मोदी ने लिखा, 'आज एक प्रोग्राम में मैं मशहूर अंतरिक्ष यात्री मिस्टर माइक मासीमिनो से मिला। हमारी बातचीत में आपका नाम आया। हमने इस बात पर चर्चा की कि हम आप और आपके काम पर कितने गर्व करते हैं। इस बातचीत के बाद, मैं आपको लिखे बिना नहीं रह सका।'

पीएम मोदी जी ने सुनीता के भारत से गहरे नाते का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात के दौरान उन्होंने सुनीता के हालचाल पूछे थे। उन्होंने लिखा, '140 करोड़ भारतीय हमेशा से ही आपकी कामयाबी पर बहुत गर्व करते रहे हैं। हाल ही में जो हुआ है, उससे आपकी हिम्मत और लगन और भी साफ दिखाई दी है।'

भारतीय मूल की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 18 मार्च को धरती पर वापस आ गईं। फ्लोरिडा के तट पर स्पेसएक्स के कैप्सूल में उनकी लैंडिंग हुई। बोइंग के स्टारलाइनर यान में आई खराबी की वजह से उनका ये मिशन, जो शुरू में एक हफ्ते का होना था, लगभग नौ महीने तक चला। 

सुनीता के पिता दीपक पांड्या का जन्म गुजरात के झूलसान में हुआ था। सुनीता अक्सर अपनी भारतीय विरासत और उसके अपने जीवन पर पड़ने वाले असर के बारे में बात करती रही हैं । मोदी ने अपने खत में इसी कनेक्शन का जिक्र करते हुए बताया कि 2016 में अमेरिका दौरे के दौरान वो दीपक पांड्या से मिले थे। उन्होंने लिखा, 'बोनी पांड्या आपकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही होंगी। मुझे यकीन है कि स्वर्गीय दीपकभाई का आशीर्वाद भी आपके साथ है। मुझे 2016 में अमेरिका दौरे के दौरान उनसे और आपसे मिलना अच्छे से याद है।'

मोदी ने सुनीता के पति माइकल विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सुनीता जल्द ही भारत आएंगी। पीएम मोदी ने लिखा, 'आपकी वापसी के बाद, हम आपको भारत में देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं। भारत के लिए अपनी सबसे शानदार बेटियों में से एक का स्वागत करना एक सम्मान की बात होगी।'

 

Comments

Related