ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

टेक्सास में भारतीय मूल का छात्र गिरफ्तार, आगजनी और आतंकी धमकी का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्रिस्को पुलिस ने 22 दिसंबर को मनोज साई लेल्ला को मौके पर ही और एक स्थानीय वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया।

भारतीय मूल का छात्र मनोज साई / LinkedIn/Manojh Lella

अमेरिका के टेक्सास राज्य में भारतीय मूल के एक छात्र को पूजा स्थल में आगजनी और आतंकी धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एट डलास (UT Dallas) का छात्र मनोज साई लेल्ला (22) फिलहाल कॉलिन काउंटी जेल में बंद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्रिस्को पुलिस ने 22 दिसंबर को मनोज साई लेल्ला को मौके पर ही और एक स्थानीय वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया। कॉलिन काउंटी जेल रिकॉर्ड में उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें- रो खन्ना ने विवेक रामास्वामी पर नस्लवादी टिप्पणियों को बताया ‘खौफनाक’, MAGA यूट्यूबर पर साधा निशाना

लेल्ला पर दो गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पहला आरोप पूजा स्थल या आवास को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आगजनी का है, जिसे टेक्सास कानून के तहत फर्स्ट डिग्री फेलनी माना जाता है। दूसरा आरोप परिवार या घरेलू सदस्य के खिलाफ आतंकी धमकी देने का है, जो क्लास-ए मिसडिमीनर की श्रेणी में आता है।

हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि आगजनी की घटना किस पूजा स्थल में हुई और पूरे मामले की परिस्थितियां क्या थीं।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related