ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारतीय मूल के निक झांगियानी बने सबसे बड़ी शराब कंपनी के CEO

निक झांगियानी पिछले साल 2024 से Diageo के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के रूप में कार्यरत हैं।

निक झांगियानी / Facebook

भारतीय मूल के वरिष्ठ कार्यकारी निक झांगियानी को दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनी Diageo का अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति डेब्रा क्रू के तत्काल प्रभाव से CEO पद और बोर्ड डायरेक्टर पद से इस्तीफा देने के बाद की गई है। कंपनी ने शनिवार को यह घोषणा की और इसे आपसी सहमति से लिया गया फैसला बताया।

निक झांगियानी पिछले साल 2024 Diageo के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के रूप में कार्यरत हैं। अब वह तब तक कंपनी का नेतृत्व करेंगे, जब तक बोर्ड स्थायी CEO की तलाश पूरी नहीं कर लेता। इस प्रक्रिया में आंतरिक और बाहरी दोनों प्रकार के उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related