ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारतीय मूल की डॉ. सृष्टि गुप्ता बनेंगी Idorsia की नई सीईओ

फॉर्मास्यूटिकल कंपनी इडोरसिया ने डॉ. सृष्टि गुप्ता को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। 1 जुलाई को डॉ. गुप्ता कार्यभार संभालेंगी।

डॉ. सृष्टि गुप्ता /

भारतीय मूल की मेडकल एक्सपर्ट डॉ. सृष्टि गुप्ता के पास चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों में नई प्रौद्योगिकी को अपडेट करने, नवप्रवर्तन का अनुभव है। इडोरसिया में उनकी एंट्री के बाद कंपनी की बेहतर ग्रोथ की उम्मीद की जा र ही है।  डॉ. गुप्ता 1 जुलाई को इडोरसिया में सीईओ के पद पर कार्यभार संभालेंगी।

फॉर्मास्यूटिक कंपनी इडोरिया स्विटजरलैंड के ऑलशविल में स्थित है। इडोरसिया के बोर्ड के अध्यक्ष जीन-पॉल क्लोजेल ने बताया कि क्यों डॉ. गुप्ता इस पद के लिए आदर्श उम्मीदवार थे और कहा, "मेरा मानना ​​है कि सृष्टि पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने और इडोरसिया की दीर्घकालिक सफलता सुनिश्चित करने के लिए वैज्ञानिक सोच, चिकित्सा ज्ञान और नेतृत्व गुणों का सही मिश्रण लाती है।"
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related