सांकेतिक तस्वीर / Pexels
भारत की सरकारी तेल कंपनियों ने अमेरिका की गल्फ कोस्ट से LPG आयात करने के लिए एक साल का करार किया है। यह पहली बार है जब अमेरिकी LPG को भारतीय बाजार के लिए एक संरचित अनुबंध के तहत खरीदा जा रहा है।
सस्ती और स्थिर LPG आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए गए इस समझौते के तहत लगभग 2.2 MTPA LPG खरीदी जाएगी जो भारत के सालाना LPG आयात का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा है। यह कदम घरेलू खपत की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करेगा।
इस करार की घोषणा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की। इससे पहले जुलाई 2025 में इंडियन ऑयल, BPCL और HPCL के अधिकारियों की एक टीम अमेरिका गई थी जहां उन्होंने प्रमुख LPG उत्पादकों के साथ विस्तृत बातचीत की थी।
मंत्री पुरी ने कहा कि भारत के लोगों को सुरक्षित और किफायती LPG उपलब्ध कराने के प्रयास में हम अपने सोर्सिंग विकल्पों में लगातार विविधता ला रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकारी तेल कंपनियां दुनिया में सबसे कम कीमतों पर LPG उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष वैश्विक कीमतों में 60 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी के बावजूद उज्ज्वला उपभोक्ताओं को सिर्फ 500-550 में सिलेंडर मिलता रहा जबकि वास्तविक लागत 1100 से अधिक थी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login