ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारतवंशी अमेरिकी कदुर नेशनल ज्योग्राफिक के ट्रस्टी बोर्ड में शामिल

फोटो जर्नलिस्ट, लेखक और डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर संदेश वी. कदुर ने हाल ही में नेटफ्लिक्स के लिए आवर प्लैनेट और द ओकावांगो एक्सपीरियंस तैयार की है, जो एक अभूतपूर्व 360-डिग्री वर्चुअल रिएलिटी सीरीज है।

बेंगलुरु में जन्मे कदुर मान्यता प्राप्त नेशनल ज्योग्राफिक एक्सप्लोरर हैं। / X @SandeshKadur


भारतीय मूल के अमेरिकी फोटो जर्नलिस्ट, लेखक और डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर संदेश वी. कदुर को नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी ने अपने ट्र्स्टी बोर्ड में जगह दी है। बेंगलुरु में जन्मे कदुर मान्यता प्राप्त नेशनल ज्योग्राफिक एक्सप्लोरर हैं। वह कई पुरस्कार विजेता वाइल्ड लाइफ डॉक्युमेंट्री भी बना चुके हैं। 

कदुर के साथ नए बोर्ड सदस्यों में गूगल की चीफ सस्टेनेबिलिटी अधिकारी केट ब्रांट, मैरीलैंड से पूर्व कांग्रेस सदस्य व फ़ोरब्राइट बैंक के संस्थापक व कार्यकारी अध्यक्ष जॉन के. डेलाने और चुब लिमिटेड व चुब ग्रुप के सीईओ चेयरमैन इवान जी. ग्रीनबर्ग भी शामिल हैं।  



कदुर इस पद पर चुने जाने वाले दूसरे शख्स हैं। उनसे पहले, केन्या के नैरोबी में जन्मी वन्यजीव संरक्षणवादी पाउला काहुम्बु पहली एक्सप्लोरर ट्रस्टी रह चुकी हैं। सोसायटी ने बयान में कहा कि कदुर की नियुक्ति एक्सप्लोरर समुदाय के ज्ञान एवं विशेषज्ञता का लाभ उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। 

कदुर एक एक्सप्लोरर और कहानीकार के रूप में अपनी प्रतिभा इस उम्मीद में लेकर आए हैं कि उनका काम उन स्थानों और प्रजातियों को उजागर करेगा जिन्हें लोग शायद ही कभी देखते हैं और उन्हें बचाने के लिए नए जुनून को प्रेरित करेगा।"

कदुर की कई फिल्में नेशनल ज्योग्राफिक, बीबीसी, नेटफ्लिक्स, डिस्कवरी चैनल और एनिमल प्लैनेट आदि पर प्रदर्शित हो चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में नेटफ्लिक्स के लिए आवर प्लैनेट और द ओकावांगो एक्सपीरियंस तैयार की है, जो एक अभूतपूर्व 360-डिग्री वर्चुअल रिएलिटी सीरीज है।

उन्होंने नेशनल ज्योग्राफिक के लिए भारत के समृद्ध वन्य जीवन की मनोरम झलक पेश करने वाली डॉक्यूमेंट्री भी बनाई हैं। इनमें वाइल्ड कैट्स ऑफ इंडिया और  इंडियाज वाइल्ड लेपर्ड्स शामिल है।

कदुर ने सह्याद्रिस: इंडियाज वेस्टर्न घाट्स-ए वैनिशिंग हेरिटेज (2005) और हिमालय-माउंटेन ऑफ लाइफ (2013) में सहलेखन भी किया है।  उन्हें बीबीसी के प्लैनेट अर्थ-2 में योगदान के लिए 2017 में एमी नामांकन और 2017 में बाफ्टा पुरस्कार सहित कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी ने एक बयान में कहा कि विज्ञान, खोज, शिक्षा व स्टोरीटेलिंग में अनूठी विशेषज्ञता रखने वाले नए बोर्ड का हर सदस्य  दुनिया के प्रति समझ को विस्तार देते हुए उसके संरक्षण में समाज की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा। 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video