ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

LFW 25 में जुटे इंडियन-अमेरिकी सितारे, मजबूत हुआ सांस्कृतिक रिश्ता

मुंबई में हुए Lakmé फैशन वीक के 25वें एडिशन में इंडियन-अमेरिकन कम्युनिटी की जबरदस्त मौजूदगी देखने को मिली। काल पेन की होस्टिंग से लेकर रिचा मूर्जानी और जेसल टांक के जलवे तक, इस इवेंट ने भारत और अमेरिका के बीच फैशन के रिश्ते को और मजबूत किया।

भारतीय मूल के अमेरिकन एक्टर काल पेन के साथ अभिनेत्री करीना कपूर। / Lakme Fashion Week

भारतीय मूल के अमेरिकन एक्टर काल पेन ने 30 मार्च को लकमे (Lakmé ) फैशन वीक (LFW) के 25वें एडिशन की धमाकेदार शुरुआत की। ये फंक्शन फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के साथ मिलकर हुआ। सितारों से भरे इस समारोह में रिचा मूर्जानी, जेसल टांक और अंजुला अचारिया जैसे और भी कई इंडियन-अमेरिकन एक्टर्स और इन्फ्लुएंसर्स भी शामिल हुए। 

मुंबई के Jio वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में FDCI के साथ मिलकर हुआ ये फैशन वीक जानदार रहा। यहां मशहूर भारतीय डिजाइनर्स और नए टैलेंट, दोनों ने अपनी कला दिखाई। इसमें लग्जरी और सस्टेनेबिलिटी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिला। खास बात ये रही कि इस वीक में इंडियन-अमेरिकन कम्युनिटी और इंडियन फैशन इंडस्ट्री के कनेक्शन पर खूब जोर दिया गया। कई बड़े नाम इस इवेंट में नजर आए। 

मशहूर इंडियन-अमेरिकन एक्टर काल पेन को Lakmé फैशन वीक के 25वें एडिशन के समारोह का होस्ट चुना गया। काल पेन ‘Harold & Kumar’ फिल्मों और ‘House’ और ‘Designated Survivor’ जैसे टीवी शोज के लिए जाने जाते हैं। खास बात ये है कि उन्होंने ओबामा के वाइट हाउस में पब्लिक एंगेजमेंट ऑफिस में काम करने के लिए एक्टिंग से ब्रेक भी लिया था। पेन के होस्टिंग के अंदाज को खूब पसंद किया गया। खास तौर पर करीना कपूर खान के साथ उनकी बातचीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।

इस इवेंट में लॉस एंजिल्स की एक्ट्रेस रिचा मूर्जानी (‘Never Have I Ever’ सीरीज से मशहूर), इन्फ्लुएंसर और टीवी पर्सनैलिटी जेसल टांक और एंटरप्रेन्योर अंजुला अचारिया भी शामिल हुईं। इन सबकी मौजूदगी इस बात को दिखाती है कि कैसे इंडियन-अमेरिकन कम्युनिटी भारत के बड़े फैशन इवेंट्स में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है। काल पेन और जेसल टांक ने एक मजेदार रील भी बनाई, जिसमें उन्होंने 'NRI vs इंडियन्स' फैशन वॉर जैसी बातों का मजाक उड़ाया। ये रील इंडिया के एक मशहूर फैशन इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म Diet Sabya पर डाली गई।

अपने पहले LFW के अनुभव को याद करते हुए रिचा ने कहा, 'पहली बार LFW में आना और इतने खास मौके पर शामिल होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। इस हफ्ते मैंने जो कलाकारी और जुनून देखा, वो वाकई काबिले-तारीफ है। भारतीय फैशन इंडस्ट्री के विकास और उसे मिल रही वैश्विक पहचान देखकर मुझे बहुत गर्व हुआ। मैं हमेशा कहती आई हूं – भारतीय कारीगरी से बढ़कर कुछ नहीं।'

जेसल टांक ने इस इवेंट की ऊर्जा को बखूबी कैप्चर किया और मशहूर डिजाइनर अनामिका खन्ना की तारीफ करते हुए कहा, 'जितना हो सके, उतना ही बेहतर' ये मेरा मंत्र रहा है। लकमे फैशन वीक, फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया और बेहतरीन डिजाइनर अनामिका खन्ना के साथ 25 सालों के फैशन के जश्न की शुरुआत ने 'ज़्यादा' होने की ताकत को साबित कर दिया।'

Lakmé फैशन वीक 2025 में इंडियन-अमेरिकन सेलेब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स की मौजूदगी सिर्फ स्टार पावर नहीं, बल्कि अमेरिकन इंडियन डायस्पोरा और भारतीय फैशन इंडस्ट्री के बीच गहरे रिश्ते की निशानी है। उनकी भागीदारी भारतीय डिजाइन और कारीगरी की बढ़ती वैश्विक पहचान को दर्शाती है। साथ ही महाद्वीपों के बीच संबंध मजबूत करती है। साझी सांस्कृतिक गर्व को बढ़ावा देती है।

Comments

Related