ADVERTISEMENTs

'आतंक के जड़ से खत्मे के लिए भारत प्रतिबद्ध', Operation Sindoor पर गृहमंत्री शाह की प्रतिक्रिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारतीय जावानों के साहसिक कार्य की सराहना की। उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले को हिंदुओं के प्रति क्रूरता करार दिया और कहा कि पीएम मोदी सरकार आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। 

Home Minister Amit Shah / Wikipedia

पहलगाम के आतंकी हमले में 26 हिंदुओं के मारे जाने के बाद जम्मू कश्मीर में टारगेटेड  किलिंग और आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान लगातार निशाने पर है। बीती रात भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में खलबली मची है। ताजा कार्रवाई के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को आगाह करते हुए कहा कि भारत की धरती पर आतंक और आतंकवादियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने सेना की ताजा कार्रवाई को  "पहलगाम में निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के लिए भारत की प्रतिक्रिया" प्रक्रिया बताया और  कहा कि पीएम मोदी सरकार आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। 

आतंकवाद के अंत के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध: अमित शाह

भारत की ओर से 6 मई की रात पाकिस्तान पर किए गए जवाबी एक्शन को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) नाम दिया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे  पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की हत्या का बदला बताते हुए कहा सशस्त्र बलों की प्रशंसा की और कहा, हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है...मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए दृढ़ संकल्प है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक संक्षिप्त संदेश पोस्ट किया: "भारत माता की जय।" जबकि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा, "आतंकवाद के लिए कोई सुरक्षित पनाहगाह नहीं है, प्रधानमंत्री @नरेंद्र मोदी जी के अधीन हमारी निगरानी में नहीं। ऑपरेशन सिंदूर जयहिंद"। 

यह भी पढ़ें:  Operation Sindoor: पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त, बढ़ा तनाव, सीमा पर कैसे हैं हालात? कांग्रेस जवानों के साथ मजबूती से खड़ी: जयराम रमेश

प्रमुख विपक्षी दल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) ने मोदी सरकार को अपना स्पष्ट समर्थन दिया। एक औपचारिक बयान में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "पाकिस्तान और पीओके में आतंकवाद के सभी स्रोतों को खत्म करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता अनिवार्य रूप से अडिग होनी चाहिए और हमेशा सर्वोच्च राष्ट्रीय हित में होनी चाहिए। यह एकता और एकजुटता का समय है।"

जयराम रमेश ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस ने "22 अप्रैल की रात से ही" अपना समर्थन देने की पेशकश की थी। उन्होंने कहा, "कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ी है।"

सशस्त्र बलों पर गर्व: राहुल गांधी

वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!" महाराष्ट्र में भाजपा की गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने भी जोरदार समर्थन जताया। पार्टी प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा, "हमारा पूरा देश प्रधानमंत्री और सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है, जिन्होंने पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश को मुंहतोड़ जवाब दिया है।" 

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर : भारत ने श्रीनगर हवाई अड्डा बंद किया, सैकड़ों उड़ानें प्रभावित

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//