ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

थाईलैंड-कंबोडिया सीमा विवाद पर हिंदू संगठन की अपील: 'धरोहर बचाओ, युद्ध रोको'

पत्र में कहा गया, "हम थाईलैंड और कंबोडिया सरकारों से आग्रह करते हैं कि वे विनाश नहीं, संवाद चुनें; दुश्मनी नहीं, धरोहर की रक्षा करें।"

थाईलैंड-कंबोडिया सीमा विवाद पर हिंदू संगठन की अपील /

अमेरिका स्थित हिंदू संगठन HinduACTion ने थाईलैंड और कंबोडिया सरकारों से अपील की है कि वे सीमा पर चल रही सैन्य गतिविधियों को तत्काल रोकें और कूटनीतिक समाधान की दिशा में कदम बढ़ाएं। यह अपील उन दो प्राचीन हिंदू मंदिरों के आसपास जारी हिंसा के बीच आई है, जो दोनों देशों की सीमा पर स्थित हैं।

11वीं सदी के शिव मंदिरों पर संकट
25 जुलाई को वाशिंगटन डीसी स्थित थाई और कंबोडियाई राजदूतों को भेजे गए पत्र में HinduACTion ने प्रसात ता मुएन थोम (Prasat Ta Muen Thom) और प्रेह विहार (Preah Vihear) मंदिरों के पास हो रही हिंसा पर गहरी चिंता जताई। ये मंदिर 11वीं सदी में बनाए गए थे और हिंदू देवता भगवान शिव को समर्पित हैं।

संगठन के कार्यकारी निदेशक उत्सव चक्रवर्ती ने पत्र में लिखा, "ये मंदिर केवल स्थापत्य की धरोहर नहीं हैं, बल्कि धर्म के जीवंत प्रतीक हैं।" उन्होंने इन मंदिरों को हिंदू और बौद्ध दोनों समुदायों की साझा आध्यात्मिक विरासत बताया। 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related