ADVERTISEMENTs

सिंगर राहुल वैद्य के पेरेंट्स ने 5 करोड़ में बेचे मुंबई के 2 अपार्टमेंट

भारतीय सिंगर राहुल वैद्य ने अपने माता-पिता ने मुंबई के दो अपार्टमेंट को भारी प्रॉफिट में 5 करोड़ में बेच दिया है। ये अपार्टमेंट अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, सनी लियोन और सारा अली खान सहित कई बॉलीवुड दिग्गजों के घर के पास है।

मुंबई / wikimedia commons


भारतीय सिंगर और टेलीविजन पर्सनालिटी राहुल वैद्य ने अपने माता-पिता कृष्णा और गीता वैद्य के साथ मिलकर मुंबई के दो अपार्टमेंट को सेल कर दिया है, जो ओशिवारा इलाके में स्थित है। इस बात की जानकारी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट पर रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म स्क्वायर यार्ड्स की ओर से रिव्यू किए गए रजिस्ट्रेशन डॉक्यमेंट्स के जरिए मिली। दोनों अपार्टमेंट की सेलआधिकारिक तौर पर अप्रैल 2025 में रजिस्टर्ड की गई।


दोनों अपार्टमेंट  रेडी-टू-मूव-इन रेजिडेंटल कॉम्प्लेक्स समर्थ आंगन में स्थित हैं, जो ओशिवारा में स्थित है। यह वेस्टर्न मुंबई उपनगर है जो अपनी गतिशील जीवन शैली और लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के लिए जाना जाता है। यही नहीं अपार्टेमेंट से सड़के और मुंबई मेट्रो की कनेक्टिविटी काफी अच्छी बताई जा रही है। बता दें, दोनों अपार्टमेंट के पास बॉलिवुड के कई बड़े सेलिब्रिटी का घर है। जिसमें अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, सनी लियोन और सारा अली खान सहित कई बॉलीवुड दिग्गजों नाम शामिल हैं।


से 3 करोड़ में बेचा पहला अपार्टमेंट

रिव्यू किए गए डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, पहला अपार्टमेंट, जो लगभग 102.41 वर्ग मीटर (लगभग 1,102.38 वर्ग फीट) में फैला हुआ है, उसे 3 करोड़ में बेचा गया था। इस लेन-देन में 18 लाख का स्टाम्प ड्यूटी पेमेंट और 30,000 का रजिस्ट्रेशन चार्ज शामिल था।  ये अपार्टमेंट राहुल वैद्य और उनके परिवार द्वारा मई 2008 में 1.01 करोड़ में खरीदा गया था.


2 करोड़ में बेचा दूसरा अपार्टमेंट

दूसरा अपार्टमेंट भी सपोर्टिव अपार्टमेंट में ही स्थित है, जिसका निर्माण 69.05 वर्ग मीटर (लगभग 743.28 वर्ग फीट) है और इसकी बिक्री कीमत 2 करोड़ है। इस लेन-देन के लिए स्टांप ड्यूटी 12 लाख देनी पड़ी, साथ ही 30,000 का रजिस्ट्रेशन चार्ज था। इस अपार्टमेंट को  वैद्य परिवार ने मई 2008 में 68.3 लाख में खरीदा था। ऐसे में दोनों अपार्टमेंट बेचने पर उन्हें काफी फायदा हुआ है।

 

 

 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//