भारतीय अमेरिकी सांसद सुहास सुब्रमण्यम (डेमोक्रेट-वीए) 16 सितंबर को हिंदू अमेरिकियों को मान्यता देने और बढ़ती हिंदू-विरोधी नफरत को दूर करने के लिए इस साल की शुरुआत में पेश किए गए सदन के प्रस्ताव के 25वें सह-प्रायोजक बने। "हिंदू अमेरिकियों का सम्मान, हिंदू पूजा स्थलों पर हमलों की निंदा, हिंदू-विरोधी भावना और हिंदू-विरोधी कट्टरता" शीर्षक वाला यह प्रस्ताव 24 जनवरी को प्रतिनिधि श्री थानेदार (डेमोक्रेट-एमआई) द्वारा पेश किया गया था और इसे सदन की निगरानी एवं सरकारी सुधार समिति को भेज दिया गया था।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login