ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

वॉशिंगटन में नए जैन मंदिर के लिए जुटाया फंड, इस डेट को होगा आयोजन

तीर्थांकरों की सुंदर मूर्तियों से लेकर ध्यान कक्ष तक नए मंदिर की हर चीज़ इस तरह से डिजाइन की गई है कि श्रद्धालु यहां आत्मिक शांति और आध्यात्मिक विकास का अनुभव कर सकें।  

JSMW के सदस्यों ने इस फंडरेजिंग इवेंट में जबरदस्त उत्साह दिखाया। / Courtesy Photo

जैन सोसाइटी ऑफ मेट्रोपॉलिटन वॉशिंगटन (JSMW) ने हाल ही में पत्रिका लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान नए जैन मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए फंड इकट्ठा किया गया। यह आयोजन 31 मई से 1 जून तक मैरीलैंड के बेल्ट्सविल में होगा।

करीब 700 परिवारों की छोटी सी कम्युनिटी होने के बावजूद JSMW के सदस्यों ने इस फंडरेजिंग इवेंट में जबरदस्त उत्साह दिखाया। JSMW के अध्यक्ष विशाल मेहता ने कहा कि समुदाय का जोश और ऊर्जा देखने लायक थी। हम भले ही संख्या में कम हैं लेकिन हमारी एकता और जैन सिद्धांतों के प्रति समर्पण हमें असंभव को संभव बनाने की प्रेरणा देता है। 

उन्होंने कहा कि यह मंदिर सिर्फ एक इमारत नहीं बल्कि आस्था, संस्कृति और करुणा की विरासत होगी जो आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक का काम करेगी। मंदिर केवल पूजा स्थल नहीं बल्कि सीखने और संस्कारों को नई पीढ़ी तक आगे बढ़ाने का केंद्र भी बनेगा।  

ये भी देखें - इंडिया गिविंग डे : भारत में परोपकारी कार्यों के लिए IPA की अमेरिका में फंडिंग

JSMW बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ की चेयरपर्सन डॉ. गीता शाह ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि युवा जैनियों के पास जैन दर्शन की अमूल्य शिक्षाओं को सीखने और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का एक मंच उपलब्ध हो।

तीर्थांकरों की सुंदर मूर्तियों से लेकर ध्यान कक्ष तक नए मंदिर की हर चीज़ इस तरह से डिजाइन की गई है कि श्रद्धालु यहां आत्मिक शांति और आध्यात्मिक विकास का अनुभव कर सकें।  

नए मंदिर के उद्घाटन समारोह 23 मई को उत्तापन और वरघोड़ा के साथ शुरू होगा। 24 मई से 30 मई तक प्रतिष्ठा से जुड़े विभिन्न अनुष्ठान होंगे। इसके बाद 31 मई और 1 जून को प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें पूरी जैन कम्युनिटी श्रद्धा और उल्लास के साथ शामिल होगी।  

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video