ADVERTISEMENTs

त्रिनिदाद चुनाव में भारतवंशी कमला प्रसाद की वापसी, पीएम मोदी ने दी बधाई

त्रिनिदाद और टोबैगो का चुनाव जीतकर भारतवंशी कमला प्रसाद ने फिर वापसी की है। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी।

भारतवंशी कमला प्रसाद / CARICOM

त्रिनिदाद और टोबैगो के आम चुनाव में जीत के लिए भारत के बिहार मूल की कमला प्रसाद-बिसेसर एक बार फिर चुनाव जीत गई हैं। वह देश की पीएम होंगी। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें जीत की बधाई दी और दोनों देशों के बीच गहरे ऐतिहासिक व पारिवारिक संबंधों को याद किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "चुनाव में आपकी जीत पर हार्दिक बधाई। हम त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ अपने ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और पारिवारिक संबंधों को संजोते हैं। मैं हमारे लोगों की साझा समृद्धि और कल्याण के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं।"

यह भी पढ़ें- अमेरिका-भारत ट्रेड डील का ऐलान जल्द! वेंस-मोदी की मीटिंग में बनी बात

कौन हैं कमला प्रसाद
कमला प्रसाद-बिसेसर, जो भारतीय मूल की हैं और 73 वर्ष की हैं, यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस (UNC) की नेता हैं। वे 2010 से 2015 तक देश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं और इस पद को संभालने वाली पहली महिला बनी थीं।

उनकी राजनीति में वापसी UNC की सत्ताधारी पीपुल्स नेशनल मूवमेंट (PNM) पर 2025 के आम चुनाव में जीत के साथ हुई है। त्रिनिदाद एंड टोबैगो न्यूज़डे के अनुसार, UNC ने 28 अप्रैल की रात 10:10 बजे तक चुनाव में बढ़त बना ली थी और पिछले दो चुनाव जीतने वाले सेंटर-लेफ्ट PNM को पराजित कर दिया।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//