ADVERTISEMENTs

पढ़ाई के साथ सेवा भी, भारतवंशी छात्रा अंजलि वेलमाला को 'कम्युनिटी इम्पैक्ट अवॉर्ड'

यह पुरस्कार केवल उनके शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण नहीं, बल्कि उनके जीवन के मूल्यों और समाज के प्रति उनके समर्पण का भी प्रतीक है।

अंजलि वेलमाला /

यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर ने वरिष्ठ छात्रा अंजलि वेलमाला को ‘कम्युनिटी इम्पैक्ट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार हर साल उन इंजीनियरिंग छात्रों को दिया जाता है जो नेतृत्व, सेवा और सामाजिक सहभागिता में अनुकरणीय योगदान देते हैं।

दोहरी पढ़ाई, दोहरा सम्मान
वेलमाला एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग और एप्लाइड मैथमैटिक्स में डबल मेजर कर रही हैं। उन्हें पर्यावरण इंजीनियरिंग कार्यक्रम से ‘आउटस्टैंडिंग ग्रेजुएट अवॉर्ड’ भी मिला है। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी हस्तनिर्मित, सतत जीवनशैली को निखारने में अनगिनत घंटे लगाए हैं। यह केवल शौक नहीं, बल्कि मेरे लिए याद दिलाने वाली प्रक्रियाएं हैं कि स्थायित्व केवल मेरा विषय नहीं, बल्कि मेरा जीवन है—हर छोटे और सोच-समझकर किए गए कदम के रूप में।”

यह भी पढ़ें- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने प्रो. उषा अय्यर को बनाया इस सेंटर का फैकल्टी डायरेक्टर

छात्रों को संदेश
वेलमाला का मानना है कि यह सम्मान उनके इंटरडिसिप्लिनरी दृष्टिकोण और इंजीनियरिंग के मानवीय पहलू को महत्व देने का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “खुले दिल से नई चीजें आज़माइए। समुदाय अपने आप मिलेगा।”

अपनी डिग्री पूरी करने के बाद वेलामाला एक वॉटर ट्रीटमेंट फैसिलिटी में प्रोसेस इंजीनियर के रूप में इंटर्नशिप करेंगी। इसके बाद वे थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका और मिस्र समेत दर्जनों देशों की यात्रा करेंगी। यह पुरस्कार केवल उनके शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण नहीं, बल्कि उनके जीवन के मूल्यों और समाज के प्रति उनके समर्पण का भी प्रतीक है।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//