भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक मुरली हरन / Courtesy: Pennsylvania State University (PSU)
भारतीय-अमेरिकी सांख्यिकी विशेषज्ञ मुरली हरन को अंतरराष्ट्रीय जर्नल ‘जर्नल ऑफ एग्रीकल्चरल, बायोलॉजिकल, एंड एनवायरनमेंटल स्टैटिस्टिक्स’ (JABES) का नया एडिटर-इन-चीफ नियुक्त किया गया है। उनका तीन साल का कार्यकाल 2026 से शुरू होगा।
यह जर्नल अमेरिकन स्टैटिस्टिकल एसोसिएशन और इंटरनेशनल बायोमेट्रिक सोसाइटी द्वारा प्रकाशित किया जाता है। इसमें ऐसे शोध प्रकाशित होते हैं जो कृषि, जीव विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान में आने वाली वैज्ञानिक चुनौतियों को हल करने के लिए नए सांख्यिकीय तरीकों पर आधारित होते हैं।
मुरली हरन वर्तमान में पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी (PSU) के एबरली कॉलेज ऑफ साइंस में स्टैटिस्टिक्स के प्रोफेसर हैं। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी ऐसे समय मिली है जब इन विज्ञान क्षेत्रों में बड़ा बदलाव आ रहा है।
उन्होंने कहा कि जीव विज्ञान, कृषि और पर्यावरण विज्ञान सांख्यिकी, मशीन लर्निंग, AI और नए तरह के डेटा से बहुत बदल रहे हैं। आने वाले वर्षों में किस तरह के नए सवाल और विचार सामने आएंगे, यह देखना रोमांचक होगा।
मुरली हरन का शोध पर्यावरण विज्ञान, संक्रामक रोग मॉडलिंग, सांख्यिकीय कंप्यूटिंग और स्पेशल डेटा एनालिसिस जैसे क्षेत्रों में फैला है। PSU में उनके काम में अंटार्कटिक आइस शीट मॉडलिंग और संक्रामक रोगों के प्रसार का अध्ययन जैसी परियोजनाएं शामिल रही हैं।
उन्हें पर्यावरण सांख्यिकी में योगदान के लिए 2015 का El-Shaarawi Young Researchers Award मिला था। उनके शोध कई वैज्ञानिक और तकनीकी जर्नलों में प्रकाशित होते आए हैं।
हरन 2004 में पेन स्टेट से जुड़े और 2018 से 2024 तक स्टैटिस्टिक्स विभाग के प्रमुख रहे। वे अमेरिकन स्टैटिस्टिकल एसोसिएशन के रिस्क एनालिसिस सेक्शन के चेयर भी रहे हैं और इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर बेसियन एनालिसिस के ट्रेजरर भी रह चुके हैं।
उन्होंने SCRiM, STATMOS और अन्य जलवायु नीति से जुड़े समूहों के लिए भी सलाहकार भूमिका निभाई है। इसके अलावा वे कई जर्नलों में संपादकीय भूमिकाएं निभा चुके हैं। इनमें जिनमें बेसियन एनालिसिस के सह-संपादक और टेक्नोमैट्रिक, द अमेरिकन स्टेटिस्टिकन और बायोमैट्रिक्स के एसोसिएट एडिटर शामिल हैं।
मुरली हरन ने यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा से स्टैटिस्टिक्स में PhD और मास्टर डिग्री और कार्नेगी मेलॉन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री हासिल की है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login