Food Basics का दिवाली पोस्टर / Food Basics
कनाडा की प्रमुख सुपरमार्केट चेन फूड बेसिक्स (Food Basics) ने इस साल ओटावा और वाटरलू में भव्य दीवाली समारोहों का आयोजन किया। लगातार दूसरे वर्ष इस ब्रांड ने समुदायों को एक साथ जोड़ते हुए “फेस्टिवल ऑफ लाइट्स” यानी रोशनी के पर्व का जश्न मनाया।
सांस्कृतिक रंगों में सजी दीवाली
12 अक्टूबर को ओटावा और 19 अक्टूबर को वाटरलू में हुए आयोजनों में परिवारों के लिए मनोरंजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बॉलीवुड डांस पार्टी सहित कई आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल थीं, जिनमें भारतीय और कनाडाई समुदायों ने उत्साह से भाग लिया।
दीवाली लोगों को जोड़ती है: फूड बेसिक्स
फूड बेसिक्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरदीप खारौद ने कहा, फूड बेसिक्स समझता है कि सामुदायिक उत्सव आपसी जुड़ाव और अपनापन बढ़ाने में कितनी अहम भूमिका निभाते हैं। इस दीवाली हम ओंटारियो के लोगों को प्रेरित करने और इन परंपराओं को जीवित रखने में गर्व महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- भारत के इन दो राज्यों में महीनेभर बाद मनाई जाएगी दिवाली, रोचक वजह और मान्यताएं
समुदाय को जोड़ने का प्रयास
दीवाली समारोह की आयोजक प्रिया पुरी ने कंपनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, हम फूड बेसिक्स के आभारी हैं, जिन्होंने लगातार दूसरे साल ओटावा में दीवाली की भावना को और प्रबल किया। उनके सहयोग से हम समुदाय को एक साथ ला पा रहे हैं ताकि रोशनी का यह त्योहार परिवारों के लिए और भी खास बन सके।
बढ़ती सांस्कृतिक भागीदारी
कनाडा में हर साल दीवाली के अवसर पर भारतीय मूल के लोगों के साथ-साथ अन्य समुदायों की भागीदारी भी बढ़ रही है। इस तरह के आयोजनों से न केवल भारतीय संस्कृति को सम्मान मिलता है, बल्कि यह बहुसांस्कृतिक समाज में एकता और सौहार्द को भी मजबूत करते हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login