अभिषेक भट्टाचार्य और रवि नाथ / Yale University and Princeton University
न्यू जर्सी में प्रतिष्ठित प्रिंसटन यूनिवर्सिटी ने आठ नए प्रोफेसरों की नियुक्ति की है। इसमें तीन फुल प्रोफेसर और पांच सहायक प्रोफेसर शामिल हैं। भारतीय मूल के दो शिक्षाविद् अभिषेक भट्टाचार्य और रवि नाथ भी इस सूची में शामिल हैं।
अभिषेक भट्टाचार्य को कंप्यूटर विज्ञान विभाग में प्रोफेसर नियुक्त किया गया है। वे कंप्यूटर आर्किटेक्चर के विशेषज्ञ हैं और 1 सितंबर 2026 से प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में काम शुरू करेंगे। वे वर्तमान में येल यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे हैं। इससे पहले वे 2010 से 2018 तक रटगर्स यूनिवर्सिटी में पढ़ा चुके हैं और 2017 से 2019 तक प्रिंसटन न्यूरोसाइंस संस्थान में विजिटिंग फेलो रहे।
यह भी पढ़ें- शंघाई में भारत का नया कांसुलेट जनरल कार्यालय खुला, भव्य आयोजन
भट्टाचार्य के शोध का इस्तेमाल एनवीडिया और मेटा जैसी कंपनियों के कंप्यूटर सिस्टम, चिप और माइक्रोप्रोसेसर में किया जा चुका है। उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान, राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान, मेटा और इंटेल जैसी संस्थाओं से अनुदान भी मिला है। उन्होंने एनएसएफ करियर अवॉर्ड (2013) और एसीएम सिगार्च मॉरिस विल्क्स अवॉर्ड (2023) भी जीते हैं।
भट्टाचार्य 70 से अधिक शोध पत्रों के लेखक हैं और 2017 में प्रकाशित पुस्तक “वर्चुअल मेमोरी के लिए संरचनात्मक और संचालन तंत्र का समर्थन” के सह-लेखक भी हैं।
रवि नाथ को प्रिंसटन के आणविक जीवविज्ञान विभाग और लेविस-सिग्लर समेकित जीनोमिक्स संस्थान में सहायक प्रोफेसर नियुक्त किया गया है। वे जुलाई 2026 से अपनी सेवाएँ शुरू करेंगे। नाथ उम्र बढ़ने के आनुवंशिकी और न्यूरोबायोलॉजी के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने कैलिफोर्निया प्रौद्योगिकी संस्थान से पीएचडी और वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री ली है। उनका शोध किलिफिश में दीर्घायु, जीवित आनुवंशिक स्क्रीन और कशेरुकीय उम्र बढ़ने तथा तंत्रिका क्षय पर केंद्रित है।
अन्य छह शिक्षाविदों की नियुक्ति इस प्रकार है—विल डॉबी, क्रिस्टल यांग, क्लेयर बेडब्रुक, क्रिस हैमिल्टन, काईयी जियांग और इविन टैंग। बोर्ड का कहना है कि नई नियुक्तियाँ प्रिंसटन यूनिवर्सिटी की अकादमिक और शोध उत्कृष्टता को और मजबूत करेंगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login