ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

हिमांशु कर्णवाल बने GRTA के बोर्ड डायरेक्टर, गीता पर हाथ रखकर ली शपथ

जॉर्जिया रीजनल ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी की पूरे राज्य में परिवहन, वायु गुणवत्ता और ट्रांसपोर्टेशन प्लानिंग को बेहतर बनाने में अहम भूमिका रहती है।

हिमांशु कर्णवाल आईटी सॉल्यूशंस आर्किटेक्चर एंड डिजाइन कंपनी ISHTECH INC के संस्थापक सीईओ हैं। / image provided

हिमांशु कर्णवाल ने जॉर्जिया रीजनल ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (GRTA) के बोर्ड डायरेक्टर के रूप में शपथ ली है। पिछले महीने उन्हें गवर्नर ब्रायन केम्प ने इस पद पर नियुक्त किया था।  

आईटी सॉल्यूशंस आर्किटेक्चर एंड डिजाइन कंपनी ISHTECH INC के संस्थापक सीईओ हिमांशु कर्णवाल ने नई भूमिका पर खुशी जताई और जॉर्जिया के ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को आगे बढ़ाने में बोर्ड के योगदान को विस्तार देने की प्रतिबद्धता जताई।  

ये भी पढ़ें : विकास डुडेजा आयोवा यूनिवर्सिटी में सर्जरी विभाग के चेयरमैन नामित

जॉर्जिया रीजनल ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी की पूरे राज्य में परिवहन, वायु गुणवत्ता और ट्रांसपोर्टेशन प्लानिंग को बेहतर बनाने में अहम भूमिका रहती है।  कर्णवाल ने जॉर्जिया स्टेट कैपिटल में आयोजित समारोह भगवद गीता पर हाथ रखकर में शपथ ली। 

इसके बाद उन्होंने कहा, "मैं गवर्नर ब्रायन केम्प द्वारा GRTA बोर्ड का डायरेक्टर नियुक्त किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं बोर्ड में योगदान देकर जॉर्जिया के विकास और सफलता में सहयोग देना चाहता हूं।"

समारोह में स्टेट सीनेटर शॉन स्टिल व मैट रीव्स, राज्य प्रतिनिधि स्कॉट हिल्टन व जॉन ब्रैडबेरी और जॉर्जिया स्टूडेंट फाइनेंस कमीशन की प्रेसिडेंट लिन रिले समेत कई अधिकारियों और शुभचिंतकों ने हिस्सा लिया। 

कर्णवाल ने कार्यक्रम में मौजूद रहने के लिए अपने दोस्त श्रीधर वेंकट, प्रकाश श्रीवास्तव, राहुल गौतम, स्वेथा पाकाला, केशव पंडिरी, शिवकुमार शर्मा और संजीव गुप्ता आदि का भी आभार जताया। 

हिमांशु कर्णवाल के पास आईटी सेक्टर में 25 साल का अनुभव है। उन्होंने सोनी पिक्चर्स, एनबीसी यूनिवर्सल, ईबे और नाइक जैसी फॉर्च्यून 100 कंपनियों में काम किया है और ग्लोबल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को मैनेज और डिजाइन किया है।  

प्रोफेशनल उपलब्धियों के अलावा कर्णवाल एक समर्पित कम्युनिटी लीडर भी हैं। वह जॉन्स क्रीक के लिए प्लानिंग कमिश्नर के रूप में सेवाएं देते हैं। जॉन्स क्रीक चैंबर ऑफ कॉमर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल हैं। इसके अलावा रोटरी जॉन्स क्रीक नॉर्थ फुल्टन, क्वांटिफाई और वेपॉइंट 2 स्पेस के एडवाइजरी बोर्ड में भी उनकी मौजूदगी है।

Comments

Related