IAGB Republic Day / Supplied
ग्रेटर बॉस्टन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लिए एक खास अवसर आने वाला है। इंडिया एसोसिएशन ऑफ ग्रेटर बॉस्टन (IAGB) ने अपने रिपब्लिक डे मेला 2026 की घोषणा कर दी है। यह पूरा दिन चलने वाला कार्यक्रम भारतीय संस्कृति, कला और सामुदायिक एकता को समर्पित होगा। इस बार समारोह की थीम ‘इंडिया इन हार्मनी - द फाइव एलिमेंट्स’ रखी गई है जिसे नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दिखाया जाएगा।
कार्यक्रम 24 जनवरी 2026 को बर्लिंगटन हाई स्कूल में दोपहर 12:30 बजे से रात 8:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। IAGB ने बताया कि रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और प्रतिभागी 22 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
IAGB Republic Day / suppliedइस आयोजन का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक शोकेस होगा जिसमें धरती, जल, अग्नि, वायु और आकाश, इन पांच तत्वों को केंद्र में रखकर नृत्य प्रस्तुतियां की जाएंगी। शास्त्रीय, लोक और आधुनिक शैलियों के माध्यम से कलाकार भारत की विविधता और सौंदर्य को दर्शाएंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आठ अलग-अलग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इनमें आर्ट, अंताक्षरी, कैरम, शतरंज, देसी फ्यूजन डांस, मैथ क्विज, रंगोली और शार्क टैंक शामिल हैं। IAGB ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में सभी आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकेंगे और सीमित स्थान होने के कारण प्रतिभागियों को जल्द रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी गई है।
IAGB अध्यक्ष नीलेश अग्रवाल ने कहा कि इस समारोह में हर व्यक्ति की भागीदारी समुदाय को और मजबूत बनाती है। उपाध्यक्ष दीपक गर्ग ने इसे नृत्य और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के माध्यम से लोगों को जोड़ने का अवसर बताया।
संगठन की सचिव आशा ठोटांगरे ने कहा कि टीम सभी प्रतिभागियों के लिए एक सहज और यादगार अनुभव तैयार कर रही है, जबकि कोषाध्यक्ष विजय एजेनकर के अनुसार यह कार्यक्रम भारतीय समुदाय की एकता और सहयोग की भावना का प्रतीक है।
ग्रेटर बॉस्टन में रहने वाले भारतीयों के बीच यह वार्षिक मेला हमेशा से लोकप्रिय रहा है। IAGB को उम्मीद है कि इस साल भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर गणतंत्र दिवस के इस उत्सव को और भव्य बनाएंगे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login