जय शाह ने 15 दिसंबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में GOAT इंडिया टूर इवेंट के दौरान लियोनेल मेस्सी को कई तोहफे दिए / Courtesy: IANS
अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी को GOAT इंडिया टूर के आखिरी पड़ाव पर खास तोहफे दिए गए। ICC चेयरमैन जय शाह ने उन्हें भारत बनाम अमेरिका T20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट भेंट किए। यह कार्यक्रम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित हुआ।
इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली भी मौजूद रहे। जय शाह ने मेसी को एक फ्रेम किया हुआ क्रिकेट बैट और टीम इंडिया की जर्सी भी भेंट की। इसी तरह अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी रोड्रिगो डी पॉल और लुईस सुआरेज को भी जर्सी और बैट दिए गए। पूर्व भारतीय गोलकीपर अदिति चौहान ने मेसी सुआरेज और डी पॉल को साइन किया हुआ टी-शर्ट भी भेंट किया।
स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का उत्साह देखकर मेसी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि भारत में इन दिनों हमें जो प्यार मिला, उसके लिए धन्यवाद। यह हमारे लिए एक अनोखा अनुभव रहा। भले ही यह दौरा छोटा और काफी व्यस्त था, लेकिन यहां मिले प्यार को मैं कभी नहीं भूल सकता। आप सबने जो किया, वह अविश्वसनीय था। हम जरूर दोबारा भारत आएंगे, शायद कोई मैच खेलने या किसी और मौके पर।
सुबह की उड़ान में देरी, फिर भी पूरा किया कार्यक्रम
मेसी को सुबह दिल्ली पहुंचना था लेकिन घने कोहरे के कारण उनका चार्टर्ड विमान देर से पहुंचा। इसके बाद वे सीधे लीला पैलेस होटल पहुंचे जहां करीब एक घंटे तक चुनिंदा लोगों से मुलाकात की।
कोलकाता में अव्यवस्था, हैदराबाद और मुंबई में शानदार स्वागत
GOAT टूर की शुरुआत कोलकाता में थोड़ी अव्यवस्थित रही। सॉल्ट लेक स्टेडियम में भारी भीड़ के कारण व्यवस्थाएं बिगड़ गईं और प्रशंसकों में नाराजगी दिखी। इसके बाद हैदराबाद में मेसी ने बच्चों के साथ फुटबॉल खेला और फोटो सेशन में हिस्सा लिया। वे उप्पल स्टेडियम में एक मैच के दौरान VIP बॉक्स में बैठे नजर आए और बड़े स्क्रीन पर दिखे।
मुंबई में मेसी ने वांखेडे स्टेडियम में क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, फिल्मी सितारों, खिलाड़ियों और अन्य हस्तियों से मुलाकात की। GOAT इंडिया टूर के साथ मेसी की भारत यात्रा यादगार बन गई, जिसने खेल प्रेमियों को लंबे समय तक उत्साहित रखा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login