दीप शाह / LinkedIn (Deep Shah)
भारतीय मूल के चिकित्सक दीप शाह को यूनिवर्सिटी सिस्टम ऑफ जॉर्जिया (USG) के बोर्ड ऑफ रीजेंट्स का 2026 का उपाध्यक्ष चुना गया है। शाह वर्ष 2024 में बोर्ड में एट-लार्ज सदस्य के रूप में शामिल हुए थे और अब वे 1 जनवरी 2026 से शुरू होने वाले एक वर्ष के कार्यकाल के लिए इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
दीप शाह एक प्रैक्टिसिंग प्राइमरी केयर फिजिशियन हैं और नॉर्थईस्ट अटलांटा की प्रमुख स्वतंत्र मल्टी-स्पेशियलिटी संस्था ग्विनेट क्लिनिक के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) हैं।
उन्होंने कहा कि जॉर्जिया जैसे राज्य की सेवा करना उनके लिए विशेष सम्मान की बात है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे नए चेयर डेविड बी. डोव के साथ मिलकर उच्च शिक्षा के माध्यम से जॉर्जिया की कार्यबल और उसके समुदायों को मजबूत बनाने की दिशा में योगदान देने के लिए उत्सुक हैं।
USG के चांसलर सनी परड्यू ने आउटगोइंग चेयरमैन टी डलास स्मिथ को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वे नए चेयर डोव और नए वाइस चेयर शाह के साथ उसी गति को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं।
शाह को Georgia Trend और Castle Connolly द्वारा टॉप डॉक्टर के रूप में सम्मानित किया गया है। वे हेल्थकेयर ऑपरेशंस और हेल्थ फाइनेंस में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। हाल के वर्षों में उन्होंने इंडिपेंडेंट मेडिकल ग्रुप्स के लिए कॉन्ट्रैक्ट नेगोशिएशन, हेल्थ IT विस्तार और मेडिकल रियल एस्टेट मैनेजमेंट पर महत्वपूर्ण काम किया है।
उन्होंने New England Journal of Medicine और JAMA जैसे प्रतिष्ठित जर्नल्स में लेख प्रकाशित किए हैं और राज्य तथा संघीय स्तर पर कम्युनिटी-आधारित प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा के समर्थन में सक्रिय रहते हैं। शाह टचमार्क नेशनल बैंक के बोर्ड में कार्यरत हैं और पहले ऑगस्टा यूनिवर्सिटी हेल्थ सिस्टम के बोर्ड में भी रह चुके हैं। उन्हें कई सम्मान मिले हैं, जिनमें अल्फा ओमेगा अल्फा फेलोशिप शामिल है।
जॉर्जिया में जन्मे और पले-बढ़े दीप शाह ने यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया से फाउंडेशन फेलो के रूप में उच्चतम सम्मान के साथ स्नातक किया। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड से रोड्स स्कॉलर के रूप में सामाजिक नीति में मास्टर्स किया और फिर हार्वर्ड मेडिकल स्कूल से मेडिकल डिग्री प्राप्त की। उन्होंने इमोरी यूनिवर्सिटी में इंटरनल मेडिसिन में प्रशिक्षण लिया और आज वहीं ऐडजंक्ट असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पढ़ाते हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login