ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

GAF ने हरि रेड्डी को नियुक्त किया मुख्य उत्पाद अधिकारी

नई जिम्मेदारी संभालने की जानकारी देते हुए हरि रेड्डी ने कहा, “मुझे खुशी हो रही है कि मैं GAF में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के रूप में अपनी नई भूमिका शुरू कर रहा हूं।”

हरि रेड्डी / GAF

न्यू जर्सी स्थित रूफिंग और वॉटरप्रूफिंग उत्पाद बनाने वाली कंपनी GAF ने हरि रेड्डी को अपना नया चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर (Chief Product Officer) नियुक्त किया है। इस नई भूमिका में हरि रेड्डी GAF की एंटरप्राइज-स्तरीय उत्पाद रणनीति और उत्पाद प्रबंधन का नेतृत्व करेंगे। वे कंपनी में नवाचार, अनुसंधान एवं विकास (R&D) और उत्पादों के व्यावसायीकरण को एकीकृत करने की जिम्मेदारी संभालेंगे।

2021 में GAF से जुड़े थे हरि रेड्डी
हरि रेड्डी 2021 में GAF से जुड़े थे और उनके पास विभिन्न क्षेत्रों में करीब 25 वर्षों का अनुभव है। इस नियुक्ति से पहले वे कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) के पद पर कार्यरत थे, जहाँ उन्होंने GAF की तकनीक और नवाचार की रणनीतिक दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें- भारत-अमेरिका संबंध पिछले 20 सालों में सबसे निचले स्तर पर : जस्सी

नई जिम्मेदारी संभालने की जानकारी देते हुए हरि रेड्डी ने लिंक्डइन पर लिखा, “मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं GAF में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के रूप में अपनी नई भूमिका शुरू कर रहा हूं।”

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related