ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड भारत में फिर से करेगी एंट्री, इस शहर में शुरु होगी मैन्यूफैक्चरिंग!

फोर्ड ने बिक्री में कमी के चलते साल 2021 में घरेलू बिक्री के लिए भारत में कारों का उत्पादन बंद कर दिया था। 2022 में उसने निर्यात के लिए भी भारत में कारों का उत्पादन रोक दिया था।

वैसे फोर्ड अभी भी गुजरात स्थित अपने कारखाने में निर्यात के लिए इंजन बनाती है। / REUTERS/Anushree Fadnavis

अमेरिका की प्रमुख कार कंपनी फोर्ड मोटर्स एक बार फिर से भारत में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करने जा रही है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी फोर्ड ने दो साल पहले भारत में अपना प्रोडक्शन बंद कर दिया था। 

प्रमुख अमेरिकी कार निर्माता ने कहा है कि वह तमिलनाडु के चेन्नई स्थित अपनी बंद पड़ी फैक्ट्री में फिर से मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करने पर विचार कर रही है। ये मैन्यूफैक्चरिंग एक्सपोर्ट के लिए होगी। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह क्या निर्माण करने जा रही है। फोर्ड पहले अपनी फैक्ट्री में कार और इंजन दोनों का निर्माण करती थी। 

फोर्ड ने बिक्री में कमी के चलते साल 2021 में घरेलू बिक्री के लिए भारत में कारों का उत्पादन बंद कर दिया था। 2022 में उसने निर्यात के लिए भारत में कारों का उत्पादन भी रोक दिया था। इस तरह फोर्ड एशियाई प्रतिद्वंद्वियों के प्रभुत्व वाले विशाल बाजार से बाहर निकल गई थी। 

हालांकि फोर्ड अभी भी भारत के पश्चिमी राज्य गुजरात में अपने कारखाने में निर्यात के लिए इंजन बनाती है। यदि वह चेन्नई में कार मैन्यूफैक्चरिंग फिर से शुरू करने का फैसला करती है तो यह ऑटो बिजनेस में फिर से प्रवेश की राह खोल देगा।

फोर्ड के प्रेसिडेंट (अंतरराष्ट्रीय बाजार) के हार्ट ने लिंक्डइन पोस्ट में कहा कि हम नए वैश्विक बाजारों के लिए तमिलनाडु में उपलब्ध मैन्यूफैक्चरिंग विशेषज्ञता का लाभ उठाना चाहते हैं। कंपनी का यह कदम भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। 

हार्ट ने कहा कि हमने राज्य सरकार को इस बारे में एक आशय पत्र सौंपा है। विनिर्माण और निर्यात बाजारों के प्रकार पर विवरण बाद में साझा किया जाएगा। उन्होंने बताया फोर्ड की भारत में वापसी से अगले कुछ वर्षों में उसके कर्मचारियों की संख्या में 3,000 तक का इजाफा होगा जो फिलहाल 12,000 है।

फोर्ड की यह टिप्पणी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के उस बयान के दो दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी फोर्ड से राज्य में निर्यात के लिए मैन्यूफैक्चरिंग फिर से शुरू पर बात हुई है।

तमिलनाडु का चेन्नई शहरहुंडई मोटर्स, निसान मोटर्स और रेनॉल्ट जैसी कई कार कंपनियों का ठिकाना है। विनफास्ट और टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर जैसी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए भी वहां नए कारखाने लगाने की योजना बना रही हैं।

Comments

Related