ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

रक्तदान महादान, FIA न्यू इंग्लैंड ने अनोखे तरीके से मनाया भारतीय गणतंत्र दिवस

द मर्केंटाइल में रक्तदान के अलावा शाम को लाइव एंटरटेनमेंट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।

द मर्केंटाइल में आयोजित कार्यक्रम के जरिए सामुदायिक सेवा और एकजुटता का संदेश दिया गया। / Courtesy Photo

फाउंडेशन ऑफ इंडियन-अमेरिकन (एफआईए) न्यू इंग्लैंड ने भारत के 76वें गणतंत्र दिवस  के अवसर पर 26 जनवरी को रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें अमेरिकन रेड क्रॉस की भागीदारी रही। 

द मर्केंटाइल में आयोजित कार्यक्रम के जरिए सामुदायिक सेवा और एकजुटता का संदेश दिया गया। इस दौरान चार दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया। 

प्रमुख आयोजकों में से एक कौशिक पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समुदाय की सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए हम अमेरिकन रेड क्रॉस के आभारी हैं।

एफआईए न्यू इंग्लैंड के अध्यक्ष अभिषेक सिंह और उनकी टीम ने व्यवस्थाएं संभालीं। संजय गोखले, निखिल वाधवा, अजय पापापूर्णी, आनंद शर्मा, ज्योति सिंह, राकेश कुमार, मनीषा कुमार, अनुपमा देबरॉय, प्रियंका वाधवा, अर्चना, गिरीश सोनी, अमोल पेनशांवर और संतोष थवानी सहित स्वयंसेवकों और अधिकारियों का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में चार दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया।  / Courtesy Photo

द मर्केंटाइल में रक्तदान के अलावा शाम को लाइव एंटरटेनमेंट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। लोगों ने एकदूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। स्वयंसेवकों और उपस्थित लोगों के लिए द मर्केंटाइल की तरफ से डिनर का इंतजाम था। 

डॉ चारू पटेल, टीमएड के संस्थापक मोहन नन्नापन्नी, परोपकारी संदीप असीजा, निशा, वीरेंद्र बाबा, अयोति के संस्थापक कमल चौहान, सुनैना, रियल्टर गीना विरमानी और एफआईए न्यू इंग्लैंड की एग्जिक्यूटिव टीम को निरंतर समर्थन के लिए सराहना मिली। 

कार्यक्रम में शामिल गणमान्य व्यक्तियों में से एक ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन हमारी साझा विरासत और समुदाय दोनों का सम्मान करने का सही तरीका है। इसका हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है।

Comments

Related