इटली के राजदूत एंटोनियो एनरिको बार्टोली / IANS Screen Grab/Grok
विनिटैली प्रदर्शनी 2026 का आयोजन इटली के वेरोना में होने जा रहा है। इस एग्जीबिशन का आयोजन 12 से लेकर 26 अप्रैल 2026 तक किया जाएगा। वहीं, भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत अब बेहद करीब आ चुकी है। इसे लेकर इटली के राजदूत एंटोनियो एनरिको बार्टोली ने आईएएनएस से खास बातचीत की।
भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार को लेकर जारी बातचीत पर इटली के राजदूत एंटोनियो एनरिको बार्टोली ने कहा, "मुझे लगता है कि नजरिया बहुत सकारात्मक है और यह कुछ ऐसा है, जिसे हमें जल्द से जल्द फाइनल कर देना चाहिए, क्योंकि यह साफतौर पर विन-विन सिचुएशन दिखाता है।"
उन्होंने आगे कहा, "इसमें, कई दूसरे क्षेत्रों की तरह, यूरोप, एक ग्रुप के तौर पर, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। हम विविधता लाने के जमाने में जी रहे हैं, और कई दूसरे क्षेत्रों में, सुरक्षा से लेकर संस्कृति तक, यूरोप भारत के लिए एक मजबूत और कीमती साझेदार है।"
यह भी पढ़ें- भारत के स्टार्टअप्स की दुनिया में धमक, हर सेक्टर में दिखा 'मेक इन इंडिया' का जलवा
आईएमएम संचार विभाग की डायरेक्टर जूली कोजैक के बयान पर, राजदूत बार्टोली ने कहा, "हम सब जानते हैं कि मार्केट अभी अपने चौथे चरण में आया है, जिसके तीसरा सबसे बड़ा बनने का अनुमान है। ये ट्रेंड शराब के उपभोग में भी दिखाई देता है, जिससे यह इस क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ने वाले मार्केट में से एक बन गया है। युवा उपभोक्ताओं के बीच, जो स्थिरता और स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा जागरूक हो रहे हैं, मार्केट के लिए वाइन में भी बहुत क्षमता है। इन उपभोक्ताओं के लिए, वाइन का उपभोग और ज्यादा आम होने की संभावना है।"
इटली में होने वाली विनिटैली प्रदर्शनी 2026 को लेकर उन्होंने कहा, "विनिटैली दुनिया के लीडिंग वाइन इवेंट्स में से एक है, जिसे वह देश होस्ट करता है जो दुनिया भर में वॉल्यूम के हिसाब से सबसे बड़ा वाइन प्रोड्यूसर है। इस इवेंट में लगभग 100,000 विजिटर्स और 4,000 एग्जिबिटर्स आते हैं। यह न केवल वाइन की दुनिया को अनुभव करने और उससे सीधे जुड़ने का एक शानदार मौका है, बल्कि एक खूबसूरत इलाके को एक्सप्लोर करने का भी मौका है, क्योंकि वेरोना एक बहुत बढ़िया शहर है।"
न्यू इंडिया अब्रॉड की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login