ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

नेटफ्लिक्स पर आएगी ड्रामा सीरीज'Unaccustomed Earth', लीड रोल में होंगी फ्रीडा पिंटो

इस प्रोजेक्ट से कई जाने-माने नाम जुड़े हैं। Lunchbox फेम रितेश बत्रा पहले दो एपिसोड का निर्देशन और निर्माण करेंगे।

फ्रीडा पिंटो / Netflix

नेटफ्लिक्स मशहूर लेखिका झुंपा लाहिरी की चर्चित कहानी संग्रह Unaccustomed Earth पर आधारित एक ड्रामा सीरीज बनाने जा रहा है। इस सीरीज में अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वह 'परुल चौधरी' का किरदार निभाएंगी।

यह कहानी अमेरिका के कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स में बसे भारतीय-अमेरिकी समुदाय की पृष्ठभूमि पर आधारित है। सीरीज में प्यार, पहचान और समाज में छुपे दबाव जैसे विषयों को दिखाया जाएगा। परुल चौधरी एक समर्पित पत्नी होती है, लेकिन एक प्रेम कहानी उसकी जिंदगी को हिला देती है और उसके छोटे से समुदाय में एक बड़ा स्कैंडल सामने आता है।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related