ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

न्यूयॉर्क की डेंटल एसोसिएशन ने डॉ. प्रभा कृष्णन को चुना अपना नया प्रेसिडेंट

डॉ. कृष्णन ने लगभग 30 वर्षों तक क्वींस एनवाई में एक्सपर्ट पीरियडोंटल देखभाल प्रदान की है। वर्तमान में वह फ्लशिंग हॉस्पिटल मेडिकल सेंटर में पीरियोडॉन्टिक्स विभाग की प्रमुख हैं।

डॉ प्रभा कृष्णन का NYSDA के साथ जुड़ाव करीब 30 वर्षों से है। / Image- X (@NYSDentalAssn

न्यूयॉर्क स्टेट डेंटल एसोसिएशन (NYSDA) ने अनुभवी पीरियोडॉन्टिस्ट डॉ प्रभा कृष्णन को अपना 143वां अध्यक्ष नियुक्त किया है।

लगभग तीन दशकों का अनुभव रखने वाली डॉ. कृष्णन का मरीजों की देखभाल, सतत शिक्षा और पब्लिक हेल्थ के क्षेत्र में अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है। NYSDA के साथ उनका जुड़ाव करीब 30 वर्षों से है। इस दौरान उन्होंने कई नेतृत्वकारी पदों पर कार्य किया है। अभी तक वह प्रेसिडेंट इलेक्ट के रूप में सेवाएं दे रही थीं।

प्रेस रिलीज के अनुसार, कृष्णन की अध्यक्षता में एसोसिएशन दंत चिकित्सा तक लोगों की पहुंच बढ़ाने, निवारक दंत चिकित्सा को बढ़ावा देने और एनवाईएसडीए सदस्यों के व्यावसायिक विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसके अतिरिक्त उनका उद्देश्य सार्वजनिक नीति एवं पैरोकारी प्रयासों में एसोसिएशन की आवाज को मजबूत करना रहेगा। 

डॉ. कृष्णन ने कहा कि न्यूयॉर्क स्टेट डेंटल एसोसिएशन के 143वें अध्यक्ष के रूप में सेवा करना मेरे लिए काफी सम्मान और सौभाग्य की बात है। मैं दंत चिकित्सा देखभाल की गुणवत्ता बढ़ाने और सभी न्यूयॉर्क वासियों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करने को तत्पर हूं।

डॉ. कृष्णन के बारे में बताएं तो उन्होंने लगभग 30 वर्षों तक क्वींस एनवाई में एक्सपर्ट पीरियडोंटल देखभाल प्रदान की है। वर्तमान में वह फ्लशिंग हॉस्पिटल मेडिकल सेंटर में पीरियोडॉन्टिक्स विभाग की प्रमुख हैं। वह अमेरिकन कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट की फेलो हैं। उन्हें क्वींस काउंटी डेंटल सोसाइटी से एमिल लेंचनर विशिष्ट सेवा पुरस्कार सहित कई अवॉर्ड मिल चुके हैं।

डॉ. कृष्णन इंडियन डेंटल एसोसिएशन बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की सदस्य भी हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट्री से डॉक्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (DDS) की डिग्री ली है। अपने पेशेवर काम से परे वह स्वयंसेवा और वंचित समुदायों को मुफ्त दंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Comments

Related