भारत के युवा उद्यमी ध्रव्य शाह / X/@DhravyaShah
भारतीय मूल के युवा उद्यमी और एआई स्टार्टअप सुपरमेमोरी के संस्थापक व सीईओ ध्रव्य शाह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक नई पहल करते हुए MemoryBench को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया है। यह एआई सिस्टम्स में कॉन्टेक्स्ट और लॉन्ग-टर्म मेमोरी की क्षमता को परखने के लिए दुनिया का पहला ओपन-सोर्स और मानकीकृत मूल्यांकन फ्रेमवर्क बताया जा रहा है।
25 दिसंबर को पेश किया गया MemoryBench, एआई कंपनियों द्वारा किए जा रहे मेमोरी परफॉर्मेंस के दावों को एक ऑब्जेक्टिव और पारदर्शी प्लेटफॉर्म पर परखने का दावा करता है। इसका मकसद अलग-अलग एआई मेमोरी प्रोवाइडर्स के बीच निष्पक्ष तुलना के लिए एक समान ‘लेवल प्लेइंग फील्ड’ उपलब्ध कराना है।
ध्रव्य शाह के मुताबिक, MemoryBench को अमेरिकी एआई कंपनी Groq Inc. के OpenBench से प्रेरणा मिली है। इसमें पूरी तकनीकी डॉक्यूमेंटेशन शामिल की गई है, ताकि डेवलपर्स और रिसर्चर्स इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकें।
Introducing memorybench by @supermemory
— Dhravya Shah (@DhravyaShah) December 24, 2025
The standard, open source evaluation framework for all context systems, across any benchmark.
Easily run and compare multiple memory providers. batteries included - comes with a Web UI, CLI, checkpoints and everything else. pic.twitter.com/ORFEK23Shm
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login