Rep. Raja Krishnamoorthi with Ajay Jain Bhutoria. / Ajay Jain Bhutoria
भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा है कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था प्रवासियों और उच्च कौशल वाले पेशेवरों के बिना नहीं चल सकती। बाइडेन प्रशासन में व्हाइट हाउस सलाहकार रहे अजय जैन भूटोरिया को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने H-1B वीजा से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात की।
इलिनॉय के 8वें जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले डेमोक्रेटिक सांसद कृष्णमूर्ति ने भारतीय समुदाय से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की और वीजा नीति तथा कौशल प्रशिक्षण में व्यापक सुधार की जरूरत बताई। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया बयान से सहमति जताते हुए कहा कि देश को H-1B वीजा और अन्य उच्च कौशल वाले प्रवासियों की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि यह देश प्रवासियों के बिना नहीं चल सकता और न ही H-1B या उच्च कौशल वाले टैलेंट के बिना। हमें इस बारे में स्पष्ट होना होगा।
साथ ही उन्होंने यह भी जोर दिया कि अमेरिकी कार्यबल के कौशल को बेहतर किए बिना उद्योगों की मांग पूरी नहीं होगी। कृष्णमूर्ति के अनुसार यदि देश स्थानीय प्रतिभा को प्रशिक्षित नहीं करेगा तो कंपनियां काम को विदेश ले जाएंगी। उन्होंने कहा कि अगर आप टैलेंट को ऑनशोर नहीं करेंगे तो नौकरियां ऑफशोर हो जाएंगी। कोई कंपनी आपके कौशल सुधारने का इंतजार नहीं करेगी।
उन्होंने अमेरिकी कौशल-आधारित शिक्षा को दुनिया के मानकों से पीछे बताया और कहा कि यदि वे सीनेटर बने तो इस क्षेत्र के बजट को दोगुना करने का प्रयास करेंगे।
एंटी-इंडिया नैरेटिव पर भी जताई चिंता
भूटोरिया से बातचीत में सांसद कृष्णमूर्ति ने बढ़ती एंटी-इंडिया और एंटी-हिंदू प्रतिक्रियाओं पर भी गंभीर चिंता जताई। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि काश पटेल की ‘हैप्पी दिवाली’ पोस्ट पर नफरत भरी टिप्पणियां की गईं और कुछ नेता भारतीय मूल के लोगों के धार्मिक विश्वासों पर टिप्पणी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे अपनी पहचान को लेकर सुरक्षित महसूस करें। इसलिए जरूरी है कि हम हर तरह की नफरत के खिलाफ एकजुट रहें।
अमेरिकी राजनीति पर टिप्पणी
कांग्रेसमैन ने आगे कहा कि ट्रम्प ने सत्ता में आने से पहले सस्ते सामान, सस्ती बिजली और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं का वादा किया था लेकिन लोगों को उल्टा महंगाई का सामना करना पड़ा। उनके अनुसार यही कारण है कि हाल के चुनावों में डेमोक्रेट्स को बेहतर प्रदर्शन मिला।
उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि हम आगे भी प्रगति जारी रखेंगे और आने वाले समय में प्रतिनिधि सभा, सीनेट और 2028 में व्हाइट हाउस भी वापस जीतेंगे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login