कॉमेडियन झरना गर्ग / image provided
भारतीय-अमेरिकी कॉमेडियन झरना गर्ग ने हाल ही में ‘द डेली बीस्ट पॉडकास्ट’ पर कहा कि अमेरिका में रहने वाले कई भारतीय-अमेरिकन ट्रम्प की ग़ैर-क़ानूनी आव्रजन के खिलाफ कड़ी नीति का समर्थन करते हैं।
झरना गर्ग एक स्टैंड-अप कॉमेडियन, स्क्रीनराइटर और न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्टसेलिंग लेखक हैं। उनका कॉमेडी स्पेशल One in a Billion और किताब This American Woman काफी लोकप्रिय रहे हैं।
यह भी पढ़ें- इन 19 देशों के वीजा आवेदनों पर ट्रम्प सरकार की रोक, राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला
पॉडकास्ट में गर्ग ने कहा कि ज़्यादातर भारतीय-अमेरिकन क़ानूनी प्रक्रिया से अमेरिका आए हैं, जिसमें कई सालों तक इंतज़ार, डॉक्यूमेंट जमा करना और अनगिनत वेरिफिकेशन शामिल थे। इसलिए उन्हें यह तकलीफ़ होती है कि कानून तोड़कर आने वाले लोग अचानक लाभ पा रहे हैं, जबकि उनके अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को अमेरिका आने के लिए 15-15 साल तक इंतज़ार करना पड़ता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login