ADVERTISEMENTs

डलास में हत्या के बाद ट्रम्प का 'अवैध' अपराध पर नकेल का संकल्प

ट्रम्प ने कहा कि मेरे शासन में इन अवैध आप्रवासी अपराधियों के प्रति नरमी बरतने का समय अब ​​समाप्त हो गया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प। / REUTERS/Evelyn Hockstein

डलास में भारतीय-अमेरिकी मोटल मैनेजर चंद्र नागमलैया की नृशंस हत्या की तीखी राजनीतिक निंदा हुई है। राष्ट्रपति डोनल्ड जे. ट्रम्प ने इस अपराध के आरोपी क्यूबाई आप्रवासी पर 'कानून की पूरी सीमा तक' मुकदमा चलाने का संकल्प लिया है। वहीं पूर्व राष्ट्रपति बाइडन की आव्रजन नीतियों के विरोधियों ने इस मामले को व्यवस्थागत विफलता का प्रतीक बताया है।

नागमलैया की हत्या उनकी पत्नी और बेटे के सामने एक क्यूबाई नागरिक ने की, जो बिना किसी कानूनी स्थिति के अमेरिका में रह रहा था। अधिकारियों के अनुसार संदिग्ध पर बाल यौन शोषण, बड़ी कार चोरी और झूठे कारावास सहित गंभीर आपराधिक आरोप थे। उसे पहले देश से निकालने का आदेश दिया गया था, लेकिन क्यूबा ने उसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video