ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

कौन हैं बोधना शिवनंदन, जिन्होंने 10 वर्ष की उम्र में दी ग्रैंडमास्टर को मात

शतरंज खिलाडी बोधना शिवनंद की उम्र महज 10 वर्ष पांच महीने है, जिन्होंने 60 वर्षीय ग्रैंडमास्टर पीटर वेल्स को एक प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मात दे दी।

शतरंज खिलाड़ी बोधना शिवनंदन /

British Chess Championship 2025: भारतीय मूल की ब्रिटिश बोधना शिवनंदन शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर को हराकर इतिहास रच दिया है। दरअसल, बोधना ने ब्रिटिश शतरंज चैंपियनशिप 2025 के फाइनल राउंड में  60 वर्षीय ग्रैंडमास्टर पीटर वेल्स को हरा दिया। इस सफलता के साथ ही बोधना सबसे कम उम्र में ग्रैंडमास्टर को हराने वाली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं।

बोधना नॉर्थ वेस्ट लंदन की रहने वाली हैं, जिन्होंने 10 अगस्त को खेले गए ब्रिटिश शतरंज चैंपियनशिप 2025 के फाइनल राउंड के मुकाबले में यह सफलता प्राप्त की है। इसके साथ ही वर्ष 2019 अमेरिकी कैरिसा यिप और कजाख ग्रैंडमास्टर झांसया अब्दुमालिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related