भारत की मशहूर गेमिंग कंपनी SuperGaming ने 15 मिलियन डॉलर (करीब 125 करोड़ रुपये) का निवेश हासिल किया है। यह फंडिंग Series-B राउंड के तहत हुई, जिसका नेतृत्व Skycatcher और Steadview Capital ने किया। इससे कंपनी का कुल मूल्यांकन अब 100 मिलियन डॉलर (लगभग 830 करोड़ रुपये) हो गया है।
फंड का क्या होगा इस्तेमाल?
कंपनी इस फंड का इस्तेमाल अपने लोकप्रिय गेम Indus Battle Royale को लैटिन अमेरिका में लॉन्च करने, नए गेम्स और कैरेक्टर्स (IP) विकसित करने, और अपनी खास तकनीक SuperPlatform को और मजबूत बनाने में करेगी, जो कम रैम वाले मोबाइल फोन पर भी बड़े मल्टीप्लेयर गेम्स को आसानी से चलाने में मदद करती है।
यह भी पढ़ें-
SuperPlatform एक ऐसा सिस्टम है जो कम रैम वाले मोबाइल पर भी मल्टीप्लेयर गेम्स आसानी से चलने देता है। यह खासकर उन देशों के लिए बनाया गया है जहां तकनीक अभी विकसित हो रही है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login