ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

'Joona Linna' पर Apple TV की सिरीज, पूर्णा जगन्नाथन को मौका

नेटफ्लिक्स सिरीज 'नेवर हैव आई एवर' में एक भारतीय अप्रवासी मां के किरदार से अपनी पहचान बनाने वाली पूर्णा जगन्नाथन एक बार फिर अपनी दमदार भूमिका में हैं।

पूर्णा जगन्नाथन /

भारतीय मूल की एक्ट्रेस पूर्णा जगन्नाथन की अगली वेब सिरीज राइटर लार्स केप्लर की बुक सिरीज 'जूना लिन' पर आधारित है। दरअसल, जूना लिन केप्लर की बुक का एक अहम करेक्टर है, जो एक पूर्व सैनिक से हत्याकांड का जासूस बन जाता है। बाद में यह फिलाडेल्फिया से पश्चिमी पेंसिल्वेनिया के एक छोटे से कस्बे में पहुंचता जाता है। यहां उसने अपनी जिद के बीच यह साबित करके दिखाया कि बुराई के अंत के लिए किस लेवल तक का संघर्ष किया जा सकता है। 

सिरीज की स्टोरी की बात करें तो इसमें एक सीरियल किलर जुरेक वाल्टर (स्टीफन ग्राहम) कस्बे के कई परिवारों को धमकाता हैं, जिसमें जोना का परिवार भी शामिल है। जुरेक के टारगेट की तलाश के साथ ही जोना अपनी दत्तक बेटी, एफबीआई एजेंट सागा बाउर (जाजी बीट्स) को हत्यारे का सामना करने लिए तैयार करता है। सागा बाउर को मिशन पर भेजने से पहले वाल्टर यह सवाल करता है कि वो बुराई खिलाफ किस हद तक जा सकती है। 
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related