ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारतवंशी सांसद अमी बेरा ने फिर पेश किया HERO एक्ट, बढ़ाया दायरा

कैलीफोर्निया के डेमोक्रेट सांसद अमी बेरा ने इस बिल का पेंसिलवेनिया के रिपब्लिकन प्रतिनिधि ब्रायन फिट्ज़पैट्रिक (आर-पीए) के साथ मिलकर पेश किया है।

अमी बेरा ने पहली बार 2018 में HERO एक्ट को पेश किया था। / image : Ami Bera

भारतीय अमेरिकी सांसद अमी बेरा ने Helping Emergency Responders Overcome (HERO) एक्ट को फिर से पेश किया है। इसका उद्देश्य आपात स्थिति में पहली प्रतिक्रिया देने वाले और हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स को भी मेंटल हेल्थ रिसोर्सेज का लाभ पहुंचाना है। 

कैलीफोर्निया के डेमोक्रेट सांसद अमी बेरा ने इस बिल का पेंसिलवेनिया के रिपब्लिकन प्रतिनिधि ब्रायन फिट्ज़पैट्रिक (आर-पीए) के साथ मिलकर पेश किया है। यह विधेयक इमरजेंसी कर्मियों के बीच बढ़ती आत्महत्या दर को लेकर गहराई चिंताओं के बीच पेश किया गया है।  

ये भी पढ़ें - इमिग्रेशन विरोधियों पर अमेरिकी रिसर्चर की तीखी टिप्पणी, आनंद महिंद्रा का समर्थन

सांसद अमी बेरा ने कहा, "हमारे दमकल कर्मी, पुलिस अधिकारी और आपातकालीन चिकित्सा कर्मी हमारे लोगों की रक्षा के लिए रोजाना अपनी जान जोखिम में डालते हैं। फिर भी कई फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स को महत्वपूर्ण मानसिक स्वास्थ्य सहायता नहीं मिल पा रही है जिससे उनमें तनाव, बर्नआउट और यहां तक कि आत्महत्या की दर भी बढ़ रही है। इसे देखते हुए HERO एक्ट को पारित करना वक्त की जरूरत बन गई हैं।

अमी बेरा ने पहली बार 2018 में HERO एक्ट को पेश किया था। तब से तीन बार यह हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से पारित हुआ लेकिन सीनेट में अटक गया। यह बिल स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (HHS) को फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स की आत्महत्या दर के बारे में सालाना रिपोर्ट देने, पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस के इलाज के लिए प्रभावी उपाय करने और पीयर काउंसलिंग पहल के लिए अनुदान कार्यक्रम स्थापित करने का प्रावधान करता है।  

अमी बेरा ने कहा कि यह बिल पास करना काफी जरूरी है। खासकर ऐसे समय में जब फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स कैलिफोर्निया के जंगल की हालिया आग जैसी विकराल स्थितियों में काम कर रहे हैं। इस बिल को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ फायर फाइटर्स और अमेरिकन फाउंडेशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन जैसे संगठनों का समर्थन हासिल है।

Comments

Related